Advertisment

अरुणाचल प्रदेश में आज आईटीबीपी ने किया सर्विस वोटर्स के तौर पर पहला मतदान

देश के सुदूर पूर्व में स्थित अरुणाचल प्रदेश में सूर्य की पहली किरणें देश के लिए सूर्योदय लेकर आती हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अरुणाचल प्रदेश में आज आईटीबीपी ने किया सर्विस वोटर्स के तौर पर पहला मतदान

जवानों ने डाला पहला वोट

Advertisment

देश के सुदूर पूर्व में स्थित अरुणाचल प्रदेश में जहां सूर्य की पहली किरणें देश के लिए सूर्योदय लेकर आती हैं, वहीं आज भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी के जवानों ने सर्विस वोटिंग के जरिए मतदान करके लोकसभा चुनाव 2019 के अरुणाचल प्रदेश से पहले वोटर्स के तौर पर अपना नाम दर्ज करा लिया है. आइटीबीपी की एनिमल ट्रांसपोर्ट स्कूल संस्था कर्मियों ने यह मतदान सीक्रेट पोस्टल बैलट के माध्यम से किया.

संस्था के उपमहानिरीक्षक सुधाकर नटराजन ने यह पहला पोस्टल बैलट डाला. एकत्रित वोट इसके माध्यम से देश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के कई राज्यों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से डाले गए मतों को भेजा जाएगा और मतगणना में इन वोटों की भी गिनती की जाएगी. स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है जब चुनाव आयोग ने व्यापक स्तर पर सर्विस वोटर्स को वोटिंग करवाने के लिए विशेष अभियानों का आयोजन किया, जिसमें सोशल इलेक्ट्रॉनिक और परंपरागत मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस वर्ष 30 लाख से ज्यादा सर्विस वोटर्स पोस्टल बैलट के माध्यम से वोट डाल सकते हैं जो एक रिकॉर्ड होगा.

Source : News Nation Bureau

Arunachal Pradesh General Election 2019 First vote lok sabha election 2019 First Voting in Arunachal Pradesh ITBP voting
Advertisment
Advertisment
Advertisment