राहुल गांधी ने राफेल समेत इन मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, पढ़ें भाषण की 10 मुख्य बातें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतरने से पहले अपनी कमर कस ली है.

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतरने से पहले अपनी कमर कस ली है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने राफेल समेत इन मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, पढ़ें भाषण की 10 मुख्य बातें

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- ट्विटर)

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतरने से पहले अपनी कमर कस ली है. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आज कांग्रेस कार्यकारी बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष ने बेरोजगारी, राफेल, किसान समेत अन्य मुद्दों पर केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार को घेरा. कांग्रेस अध्यक्ष ने भाषण के दौरान कहा कि चौकीदार चोर है. पीएम मोदी ने अपने दोस्त को वायुसेना का पैसा दिया. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने राफेल विमान सस्ते में खरीदा था लेकिन मोदी सरकार ने महंगी डील की. राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी कागज का हवाई जहाज भी नहीं बना सकते. जन संकल्प रैली में मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा ने राष्ट्र का निर्माण किया और आज कुछ ताकतें इसे कमजोर कर रही हैं. 

पढ़िए राहुल गांधी के भाषण की मुख्य बातें-

Advertisment

1) गुजरात में जो कारोबार रीढ़ की हड्डी है उसको नोटबंदी की वजह से मोदी जी ने एक दिन में तोड़ दिया: राहुल गांधी 

2) कल अखबार में छपा कि ब्रिटेन की सरकार ने नीरव मोदी के बारे में हिंदुस्तान की सरकार से जानकारी मांगी, लेकिन सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया: राहुल गांधी 

3) नरेंद्र मोदी वायुसेना की तारीफ करते हैं लेकिन वायुसेना के उसी पायलटों का 30 हजार करोड़ रुपये एक कारोबारी अनिल अंबानी को दे दिया: राहुल गांधी

4) जिसने 70 सालों में हवाई जहाज बनाए उस कंपनी को राफेल का ठेका नहीं मिला लेकिन उसे इसका काम दिया गया जो कागज का भी हवाई जहाज नहीं बना सकता: राहुल गांधी

5) सीबीआई डायरेक्टर इस घोटाले की जांच करना चाहते थे इसलिए रात बजे उन्हें पद से हटा दिया गया: राहुल गांधी

6) पुलवामा में हमला हुआ और मसूद अजहर ने वो अटैक किया, मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि अजहर को पाकिस्तान किसने भेजा: राहुल गांधी

7) 45 सालों में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है. रोजगार के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में युवा पलायन कर रहे हैं: राहुल गांधी

8) नरेन्द्र मोदी जी सच्चे मुद्दों की बात नहीं करना चाहते. वो आपसे ये नहीं बताना चाहते कि पिछले 5 सालों में उन्होंने रोजगार के लिये कुछ नहीं किया: राहुल गांधी

9) नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान के अमीर लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये कर्जा माफ करते हैं, लेकिन किसानों का एक भी पैसा माफ नहीं करते: राहुल गांधी

10) इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार जज प्रेस के पास गए और कहा कि उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा. न्याय के लिए लोग सुप्रीम कोर्ट जाते हैं लेकिन आज के हिंदुस्तान में सुप्रीम कोर्ट के जज पब्लिक में जाकर न्याय मांगते हैं: राहुल गांधी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi rahul gandhi gandhinagar gujarat
Advertisment