Lok Sabha Election 2019 : राजनीति जो न कराए, सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने अपने जीजा को दिया ये बड़ा झटका

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में पराया अपना बन जाता है तो अपना पराया. राजनीति में नेता अपने सगे रिश्तेदार से भी दूरी बना लेते हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : राजनीति जो न कराए, सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने अपने जीजा को दिया ये बड़ा झटका

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में पराया अपना बन जाता है तो अपना पराया. राजनीति में नेता अपने सगे रिश्तेदार से भी दूरी बना लेते हैं. बस सिर्फ उन्हें फायदा दिखना चाहिए. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने एक लेटर जारी कर जीजा से सभी रिश्ते खत्म करने का ऐलान किया है. धर्मेंद्र यादव के जीजा अनुजेश प्रताप हाल ही बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः बीजेपी ज्‍वाइन कर सकती हैं जया प्रदा, रामपुर से आजम खान को दे सकती हैं चुनौती

सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने अपने लेटर में लिखा है, मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला कि फिरोजाबाद जिले के भरौल निवासी उनके जीजा अनुजेश प्रताप सिंह ने 24 मार्च को बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. मीडिया ने उन्हें मेरा बहनोई बताया है. मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि बीजेपी के किसी भी नेता से मेरा कभी भी कोई संबंध नहीं हो सकता है. अतः अब मेरा अनुजेश प्रताप से भी कोई संबंध नहीं है. धर्मेंद्र यादव ने मीडिया से अनुरोध किया है कि भविष्य में उन्हें कभी भी मेरे रिश्तेदार के तौर पर प्रस्तुत न करें.

Source : News Nation Bureau

Up lok Sabha seats General Election 2019 UP Dharmendra Yadav lok sabha election 2019 Dhramendra Yadev letter Dharmendra Yadev ka jija Anujesh pratap singh Sp Leader Dharmendra Yadev
      
Advertisment