Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में 66 प्रतिशत मतदान, जानें राज्यों का Voting Percentage

निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा, 'दूसरे चरण के चुनाव में मतदान का प्रारंभिक आंकड़ा 66 प्रतिशत है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में 66 प्रतिशत मतदान, जानें राज्यों का Voting Percentage

वोट डालती महिलाएं

Advertisment

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 95 सीटों पर गुरुवार को 66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा, 'दूसरे चरण के चुनाव में मतदान का प्रारंभिक आंकड़ा 66 प्रतिशत है. 2014 के चुनाव में दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत 69.62 प्रतिशत था.' पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में इस बार बंपर वोटिंग हुई. वहीं जम्मू-कश्मीर में बेहद ही कम वोट पड़े. यहां देखिए किस राज्य में कितनी हुई वोटिंग

राज्‍यों में मतदान की स्थिति
असम-76.22%
बिहार-62.38%
जम्मू और कश्मीर -45.5%
कर्नाटक-67.67%
महाराष्ट्र-61.22%
मणिपुर-67.15%
ओडिशा-57.97%
तमिलनाडु -66.36%
उत्तर प्रदेश- 66.06%
पश्चिम बंगाल -76.42%
छत्तीसगढ़-71.40%
पुडुचेरी-76.19%

दूसरे चरण में तमिलनाडु की 39 में से 38 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा सीट पर मतदान स्थगित किया गया है. वहीं कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों पर 61.84 प्रतिशत तथा महाराष्ट्र की दस सीटों पर 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया मतदान के ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं. अभी तमाम लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 69.62 प्रतिशत मतदान हुआ था.

इसे भी पढ़ें: दबाना था हाथी का बटन, गलती से कमल दब गया, फिर काट दी उंगली

सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार में दूसरे चरण में, पिछले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तुलना में मतदान लगभग एक प्रतिशत बढ़ा है. जबकि उड़ीसा में मतदान में गिरावट दर्ज की गयी है. आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम छह बजे तक उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 62.3 प्रतिशत और बिहार की पांच सीटों पर 62.53 प्रतिशत मतदान हो चुका था.

ओडिशा की पांच लोकसभा सीटों पर 64 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर 76 प्रतिशत और जम्मू कश्मीर की दो सीटों (उधमपुर और श्रीनगर) पर सबसे कम 43.4 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में शुमार छत्तीसगढ़ की तीन सीटों (राजनंदगांव, महासमंद और कांकेर) पर 71 प्रतिशत मतदान हुआ.

उन्होंने बताया कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर मामूली घटनाओं को छोड़कर सामान्य रूप से मतदान शांतिपूर्ण रहा. मतदान के दौरान तीन मतदान कर्मियों और एक मतदाता की मौत की जानकारी मिली है. इनमें एक मतदान अधिकारी की ओडिशा में दिल का दौरा पड़ने से मौत की घटना शामिल है. इसके अलावा मणिपुर में ईवीएम क्षतिग्रस्त किये जाने का भी मामला सामने आया है.

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना था. कुछ सीटों पर शाम छह और कुछ पर सात बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था.

और पढ़ें: अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर जुबानी वार, कहा- चौकीदार ने देश को खराब चाय पिलाई

सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान पूरा होने तक 14 राज्यों की सभी सीटों पर मतदान हो चुका है. इस चरण में उड़ीसा की 35 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ. इसके अलावा तमिलनाडु में 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये वोट डाले गये.

मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों पर 1.45 प्रतिशत वीवीपेट मशीनें बदलनी पड़ीं.

Source : News Nation Bureau

congress lok sabha election 2019 BJP voting second phase Second Phase
Advertisment
Advertisment
Advertisment