Lok Sabha Election Results 2019: गुरदासपुर से सनी देओल जीते, पंजाब में कौन जीता कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट

चुनाव आयोग (Election Commission) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 8 सीट पर कांग्रेस, 4 पर अकाली दल-बीजेपी गठबंधन और आम आदमी पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिली है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election Results 2019: गुरदासपुर से सनी देओल जीते, पंजाब में कौन जीता कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट

पंजाब में कांग्रेस ने 8 सीट पर जीत दर्ज की

Punjab Lok Sabha Election Results 2019: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. चुनाव आयोग (Election Commission) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 8 सीट पर कांग्रेस, 4 पर अकाली दल-बीजेपी गठबंधन और आम आदमी पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिली है. बता दें कि राज्य में कुल 278 प्रत्याशी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरदासपुर सीट पर फिल्म एक्टर सनी देओल को उतारा था. इस सीट पर सनी देओल ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ करारी शिकस्त दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Loksabha Election Results 2019: छत्तीसगढ़ में कौन जीता और कौन हारा, देखें पूरी लिस्ट

कहां से कौन जीता कौन हारा

  • अमृतसर (Amritsar) से कांग्रेस गुरजीत सिंह औजला ने बीजेपी के हरदीप सिंह पुरी को 99626 वोट से हराया
  • आनंदपुर साहिब से कांग्रेस मनीष तिवारी ने अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा को 46884 वोटों से हराया
  • बठिंडा से अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा को 21772 वोट से हराया
  • फरीदकोट से कांग्रेस के मोहम्मद सादिक 83256 वोट से जीते
  • फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के अमर सिंह ने अकाली दल के दरबारा सिंह गूरू पर 93898 वोट से जीत दर्ज की
  • फिरोजपुर से अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने 198850 वोटों से जीत दर्ज की
  • गुरदासपुर से बीजेपी के स्टार उम्मीदवार फिल्म एक्टर सनी देओल ने कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को 82459 वोट से हराया

यह भी पढ़ें: Hamirpur lok sabha election result: अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार राम लाल को हराया

  • होशियारपुर से बीजेपी के सोम प्रकाश 48530 वोटों से जीते
  • जालंधर से कांग्रेस के संतोख सिंह चौधरी ने अकाली दल के चरणजीत सिंह अटवाल को 19491 वोट से हराया
  • खडूर साहिब से कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल (डिम्पा) ने अकाली दल की बीबी जागीर कौर पर 140573 वोट से जीत दर्ज की
  • लुधियाना से कांग्रेस के रावनीत सिंह बिट्टू ने 76372 वोट से जीत दर्ज की
  • पटियाला से कांग्रेस की परनीत कौर ने अकाली दल के सुरजीत सिंह राखरा को 162718 वोट से हराया
  • संगरूर से आम आदमी पार्टी के भागवंत मान ने कांग्रेस के केवल सिंह ढिल्लों को 110211 वोट से हराया

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2019 Live Updates: वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

पंजाब में 19 मई को हुई थी वोटिंग
गौरतलब है कि पंजाब में अंतिम दिन 19 मई को एक ही चरण में मतदान हुआ था. पंजाब में 13 लोकसभा सीटें और राज्य में 117 विधानसभा क्षेत्र हैं. साल 2011 की जनगणना के अनुसार, पंजाब की आबादी 27,743,338 करोड़ है जिसमें 14,639,465 पुरुष और 27,743,338 महिलाएं शामिल हैं. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) में, बीजेपी- शिरोमणि अकाली दल राज्य में 6 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. अकाली दल ने 4 सीटें जीती थीं और बीजेपी ने 2 लोकसभा सीटें जीती थीं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 3 सीटों पर संतोष करना पड़ा था.

HIGHLIGHTS

  • पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की
  • अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को 4, आम आदमी पार्टी को 1 सीट मिली
  • गुरदासपुर से सनी देओल ने सुनील जाखड़ को 82459 वोट से हराया
live election results punjab punjab vote preneet kaur punjab general election results punjab lok sabha chunav results 2019 Manish Tewari Election Commission Live Result sukhbir singh badal congress punjab election result live ravneet singh bittu
      
Advertisment