Advertisment

Lok Sabha Election Results 2019: हरियाणा में बीजेपी की जीत के साथ वंशवाद का अंत, सभी 10 सीटों पर कब्जा जमाया

लोकसभा चुनाव में हारने वाले बड़े नेताओं में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सोनीपत सीट पर बीजेपी के रमेश कौशिक ने 164864 वोट से हराया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election Results 2019: हरियाणा में बीजेपी की जीत के साथ वंशवाद का अंत, सभी 10 सीटों पर कब्जा जमाया

हरियाणा में सभी 10 सीट पर बीजेपी का कब्जा

Advertisment

Haryana Lok Sabha Election Results 2019: इस बार के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वंशवाद की राजनीति का भी अंत कर दिया है.
बीजेपी ने प्रदेश की सभी 10 सीटों पर कब्जा जमा लिया है. लोकसभा चुनाव में हारने वाले बड़े नेताओं में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सोनीपत सीट पर मिली शिकस्त
लोकसभा 2019 चुनाव (Haryana General Election Results) में BJP की अगुआई वाली एनडीए ने जोरदार जीत हासिल की है. राज्य में बीजेपी ने सभी 10 लोकसभा सीटों पर कब्जा करके कांग्रेस समेत क्षेत्रीय दलों का सूपड़ा साफ कर दिया है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सोनीपत सीट पर बीजेपी के रमेश कौशिक ने 164864 वोट से हराया है. रोहतक सीट पर बीजेपी के अरविंद कुमार शर्मा ने कांग्रेस के दीपेंदर सिंह हुड्डा को 7503 वोट से हराया. कुमारी शैलजा को बीजेपी के रतन लाल कटारिया ने शिकस्त दी है. जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला को बीजेपी के बिजेंद्र सिंह ने मात दी है.

सीट जीत    हार    हार-जीत का अंतर
अंबाला  रतन लाल कटारिया (बीजेपी)  शैलजा (कांग्रेस) 342345
भिवानी-महेंद्रगढ़ धर्मवीर सिंह (बीजेपी) श्रुति चौधरी (कांग्रेस) 444463
फरीदाबाद कृष्णपाल (बीजेपी) अवतार सिंह भड़ाना (कांग्रेस) 638239
गुड़गांव राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी) कैप्टन अजय सिंह (कांग्रेस) 386256
हिसार  बृजेन्द्र सिंह (बीजेपी) दुष्यन्त चौटाला (जननायक जनता पार्टी) 314068
करनाल संजय भाटिया (बीजेपी) कुलदीप शर्मा (कांग्रेस) 656142
कुरूक्षेत्र नायब सिंह (बीजेपी) निर्मल सिंह (कांग्रेस) 384591
रोहतक अरविन्द कुमार शर्मा (बीजेपी) दीपेंदर सिंह हुड्डा (कांग्रेस) 7503
सिरसा सुनीता दुग्गल (बीजेपी) अशोक तंवर (कांग्रेस) 309918
सोनीपत रमेश चन्द्र कौशिक (बीजेपी) भूपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस) 164864

वंशवाद की राजनीति का अंत

लोकसभा चुनाव के नतीजों में हरियाणा में वंशवाद की राजनीति का अंत हो गया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा, अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल की बेटी श्रुति चौधरी और भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई चुनाव हार चुके हैं.

क्षेत्रीय पार्टियों को भी हो गया सफाया
2019 लोकसभा चुनाव में तीन क्षेत्रीय पार्टियों का भी पूरी तरह से सफाया हो गया है. क्षेत्रीय पार्टियों में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और जननायक जनता पार्टी हैं. लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का गठन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने किया था. वहीं INLD के बिखराव के बाद जननायक जनता पार्टी बनी थी. हरियाणा की कुल 10 लोकसभा (Haryana Lok Sabha) सीटों पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी.

HIGHLIGHTS

  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सोनीपत सीट पर बीजेपी के रमेश कौशिक ने 164864 वोट से हराया
  • रोहतक सीट पर बीजेपी के अरविंद कुमार शर्मा ने दीपेंदर सिंह हुड्डा को 7503 वोट से हराया
  • हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी
Haryana Live Election Results Online haryana vote result Live Election Results Haryana latest election results Haryana General Election Results Election Commission Live Result Haryana Election Result Live Haryana Lok Sabha Chunav Results 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment