logo-image

Loksabha Poll Results 2019: हिमाचल-हरियाणा में BJP ने किया क्लिन स्विप, पंजाब में रही कांटों की टक्कर

हरियाणा, हिमाचल, पंजाब लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 LIVE Updates

Updated on: 24 May 2019, 01:53 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. अन्य राज्यों के साथ ही हरियाणा (haryana lok sabha chunav results 2019), हिमाचल प्रदेश और पंजाब की कुल 27 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election Result 2019) के लिए हुए मतदान के लिए रिजल्ट आने वाले हैं. हरियाणा (haryana general election) में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं. 2014 के चुनाव में हरियाणा (haryana live election results online) में बीजेपी ने 7 सीटें जीती थीं. कांग्रेस ने 1 और इनेलो के खाते में 2 सीट आई थी.

हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh general election results) में कुल 4 लोकसभा (Lok Sabha Election) सीटें हैं. करीब पांच लाख मतदाताओं वाले इस राज्य में पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी विजयी रही थी. वहीं पंजाब (punjab lok sabha chunav results 2019) में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं. इन 13 सीटों में बीजेपी 3 और अकाली दल 10 सीट पर चुनाव लड़ रही है. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ..

Lok Sabha Election Results 2019 Haryana Himachal Punjab Live Updates

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

पटियाला से कांग्रेस की परनीत कौर जीतीं

Loksabha Poll Results 2019: पटियाला से कांग्रेस की परनीत कौर जीतीं. परनीत कौर ने बीजेपी की सुरजीत सिंह राखरा को हराया.


 

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के मनीष तिवारी जीते

Loksabha Poll Results 2019: आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के मनीष तिवारी जीते

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर आगे

Loksabha Poll Results 2019: शाम 5:40 बजे पर हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर कांग्रेस के राम लाल ठाकुर से 387812 वोट से आगे चल रहे हैं. कांगड़ा से बीजेपी के किशन कपूर 466659 वोट से आगे हैं. मंडी से बीजेपी प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा 398257 वोट से आगे चल रहे हैं. शिमला से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप 323659 वोट से आगे हैं.

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

गुरदासपुर से सनी देओल की जीत लगभग तय

Loksabha Poll Results 2019: शाम 5:50 PM पर गुरदासपुर से सनी देओल कांग्रेस के सुनील जाखड़ से 77107 वोट से आगे चल रहे हैं. बठिंडा से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर 21399 वोट से आगे हैं. आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के मनीष तिवारी बीजेपी के प्रेम सिंह चंदूमाजरा से 47352 से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

रोहतक से बीजेपी के अरविंद कुमार शर्मा कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा से आगे

Loksabha Poll Results 2019: शाम 5:50 PM पर रोहतक से भारतीय जनता पार्टी के अरविंद कुमार शर्मा कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा से 3459 वोट से आगे चल रहे हैं. हिसार से बीजेपी के ब्रिजेंद्र सिंह जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला से 311701 वोट से आगे हैं. सिरसा से बीजेपी की सुनीता दुग्गल 300338 वोट से आगे हैं.

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

सनी देओल ने गुरदासपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

विजय की ओर बढ़ रहे एक्टर सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.




 

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को निशाना बनाते हुए कहा है कि भारतीय खासकर नौकरीपेशा व्यक्ति पाकिस्तानी आर्मी के चीफ को गले लगाना बर्दाश्त नहीं करेगा.




 


 

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान, राष्ट्रवाद और विकास हमारे चुनावी मुद्दे रहे हैं.

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

मनोहर लाल खट्टर का बयान, सोनीपत और रोहतक सीट पर बीजेपी की अच्छी जीत होगी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान, लोकसभा की सभी सीटों पर भाजपा जीत रही है. खासकर सोनीपत और रोहतक सीट पर बीजेपी की अच्छी जीत होगी.

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पीछे

Loksabha Poll Results 2019: हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पीछे चल रहे हैं

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:40 तक फतेहगढ़ साहिब कांग्रेस 17753, अकाली दल 14810, आप को 1982 वोट

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

शिमला से बीजेपी आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:45 पर रुझानों में शिमला से भाजपा प्रत्याशी आगे, 80059 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी को 34180 वोट

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

मंडी से राम स्वरूप 45000 से आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:38 पर रुझानों में हिमाचल मंडी से राम स्वरूप 45000 से आगे

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

Loksabha Poll Results 2019: भंगवत मान आप 26850 और कांग्रेस के केवल ढिल्लों 16251 वोट भंगवत मान 10,599 वोट से आगे

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

करनाल से भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:16 पर रुझानों में करनाल से भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया आगे, कुलदीप शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी पीछे

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

आप नेता भंगवत मान कांग्रेस के ढिल्लों से 1417 से आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:14 पर रुझानों में आप नेता भंगवत मान कांग्रेस के ढिल्लों से 1417 से आगे

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:12 पर रुझानों में आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी आगे

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

हिमाचल मंडी से राम स्वरूप भाजपा आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:11 पर रुझानों में हिमाचल मंडी से राम स्वरूप भाजपा आगे

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

चंडीगढ़ से किरण खेर 500 वोट से आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:09 पर रुझानों में चंडीगढ़ से किरण खेर 500 वोट से आगे

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

आनंदपुर साहिब से प्रेम सिंह चंदूमाजरा अकाली दल के 1236 वोट से आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:08 पर रुझानों में आनंदपुर साहिब से प्रेम सिंह चंदूमाजरा अकाली दल के 1236 वोट से आगे
- मोहम्मद सदीक कांग्रेस के फरीदकोट से 588 वोट से आगे
- होशियारपुर से कांग्रेस के राजकुमार 150 वोट से आगे
- लुधियाना से सिमरनजीत सिंह बैंस लोक इंसाफ पार्टी के 304 वोट से आगे
- पटियाला से कांग्रेस की प्रनीत कौर 2359 वोट से आगे
- खड़ूर साहिब से कांग्रेस के जसवीर सिंह गिल 2801 वोट से आगे
- गुरदासपुर से भाजपा के सनी देओल 1467 वोट से आगे

calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:07 पर रुझानों में पहले राउंड में शिमला से बीजेपी आगे

calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

फिरोजपुर लोकसभा सीट से अकाली दल के सुखबीर बादल आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:05 पर रुझानों में फिरोजपुर लोकसभा सीट से अकाली दल के सुखबीर बादल आगे चल रहे है

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

हिमाचल कांगड़ा से किशन कपूर भाजपा आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:04 पर रुझानों में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से किशन कपूर भाजपा आगे

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

गुरदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:00 पर रुझानों में गुरदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल आगे

calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

NDA 200, UPA 101 और अन्य 62 सीट पर आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 8:56 पर रुझानों में NDA 200, UPA 101 और अन्य 62 सीट पर आगे

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

अंबाला, रोहतक और सोनीपत से कांग्रेस आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 8:51 पर अंबाला, रोहतक और सोनीपत से कांग्रेस आगे

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

खडूर साहिब से कांग्रेस के जसबीर डिम्पा 721 वोट से आगे

खडूर साहिब से कांग्रेस के जसबीर डिम्पा 721 वोट से आगे, होशियारपुर से भारतीय जनता पार्टी के सोमप्रकाश 675 वोटों से आगे 

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

रुझानों में NDA 194, UPA 99 और अन्य 55 सीट पर आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 8:51 पर रुझानों में NDA 194, UPA 99 और अन्य 55 सीट पर आगे

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

रुझानों में NDA 184 पर आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 8:49 पर रुझानों में NDA 184, UPA 91 और अन्य 50 सीट पर आगे

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर आगे

Loksabha Poll Results 2019: हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर आगे

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

चंडीगढ़ में वोटों की गिनती जारी

Loksabha Poll Results 2019: चंडीगढ़ में वोटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती जारी है. चंडीगढ़ से बीजेपी से किरण खेर, कांग्रेस के पवन कुमार बंसल और आप के हरमोहन धवन चुनावी मैदान में हैं.



calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

नरेंद्र मोदी वाराणसी और राहुल गांधी वायनाड से आगे

नरेंद्र मोदी वाराणसी और राहुल गांधी वायनाड से आगे. 



calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

आनंदपुर साहिब से शिअद उम्मीदवार प्रेम सिंह चंदूमाजरा आगे चल रहे हैं

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

पटियाला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी परनीत कौर आगे

पटियाला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी परनीत कौर आगे चल रही हैं

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

शुरुआती रुझान में NDA शतक के करीब

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 8:27 पर शुरुआती रुझानों में NDA 96, UPA 41 और अन्य 16 सीट पर आगे

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

रुझानों में NDA 90 सीट पर आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 8:27 पर शुरुआती रुझानों में NDA 90, UPA 30 और अन्य 7 सीट पर आगे

calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

NDA 70, UPA 25 और अन्य 5 सीट पर आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 8:24 पर शुरुआती रुझानों में NDA 70, UPA 25 और अन्य 5 सीट पर आगे

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

रुझानों में NDA 40, UPA 14 और अन्य 2 सीट पर आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 8:18 पर रुझानों में NDA 40, UPA 14 और अन्य 2 सीट पर आगे

calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

NDA 36, UPA 14 और अन्य 2 सीट पर आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 8:17 पर NDA 36, UPA 14 और अन्य 2 सीट पर आगे

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

NDA 27, UPA 10 और अन्य 1 सीट पर आगे

Loksabha Poll Results 2019 चुनाव परिणाम: सुबह 8:14 पर NDA 27, UPA 10 और अन्य 1 सीट पर आगे

calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

NDA 16 सीट, UPA 4 सीट पर आगे

शुरुआती रुझान में NDA को 16 सीट पर बढ़त मिल रही है. वहीं UPA 4 सीटों पर आगे है.

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

वोटों की गिनती शुरू

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 



calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

2014 में पंजाब में आप ने 4 सीट पर जीत दर्ज की थी

पंजाब में पिछले लोकसभा चुनाव में 'आप' ने चार सीटें फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, संगरूर और पटियाला को जीतकर खलबली मचा दी थी. इसका सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ था.

calenderIcon 07:21 (IST)
shareIcon

जालंधर में वोटिंग सेंटर के बाहर सुरक्षा व्यव्यस्था कड़ी

पंजाब के जालंधर में वोटिंग सेंटर के बाहर सुरक्षा व्यव्यस्था कड़ी कर दी गई है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.



calenderIcon 07:23 (IST)
shareIcon

2014 में कांग्रेस को 33.2 फीसदी वोट मिले थे

2014 में कांग्रेस को पंजाब में सबसे ज्यादा 33.2 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में कांग्रेस ने लोकसभा की 3 सीटों पर कब्जा जमाया था

calenderIcon 07:13 (IST)
shareIcon

2014 में पंजाब में अकाली दल को 4 सीट मिली थी

2014 के लोकसभा चुनाव में पंजाब और चंडीगढ़ में अकाली दल को 4 सीटों पर जीत मिली थीं. इस चुनाव में अकाली दल को 26.4 फीसदी वोट मिले थे

calenderIcon 07:05 (IST)
shareIcon

किसके सामने खोला जाता है स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम को पुलिस अधीक्षक, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थियों , पर्यवेक्षक, और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में खोला जाता है. 

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

पर्यवेक्षक के अलावा किसी को मोबाइल रखने की इजाजत नहीं

काउंटिंग सेंटर में पर्यवेक्षक (जिला निर्वाचन अधिकारी) के अलावा कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकता. काउंटिंग के दौरान मतगणना अधिकारी सेंटर से बाहर नहीं जा सकते.

calenderIcon 06:21 (IST)
shareIcon

क्या होता है स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम वह जगह है जहां EVM रखे जाते हैं. यह काउंटिंग सेंटर यानी मतगणना केंद्र में ही बना होता है. मतगणना के दिन यहां धारा 144 लागू होती है. काउंटिंग सेंटर के पास 100 मीटर तक किसी भी वाहन के प्रवेश पर बैन होता है. 

calenderIcon 05:05 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश की चार संसदीय सीटों में से एक मंडी लोकसभा सीट कई मायनों में अहम है. माना जाता है कि इस सीट जिस पार्टी का प्रत्याशी जीतता है, उसी पार्टी की सरकार देश में बनती है. 

calenderIcon 02:51 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनावों के परिणाम सामने आ आने वाले हैं. 

calenderIcon 02:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 22.99 प्रतिशत वोटों के साथ राज्य में 26,34,905 वोट हासिल करने में सफल रही थी.

calenderIcon 02:19 (IST)
shareIcon

हरियाणा में 2014 के लोकसभा चुनाव 10 अप्रैल को हुए थे. बीजेपी को 39,93,527 वोट मिले, जो कुल वोटों का 34.84 प्रतिशत था.

calenderIcon 01:34 (IST)
shareIcon

कांग्रेस केवल एक सीट जीतने में सफल रही, जबकि आईएनएलडी (Indian National Lok Dal) ने बाकी की दो सीटों पर कब्जा कर लिया.

calenderIcon 00:55 (IST)
shareIcon

2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस और INLD को हराकर हरियाणा में 7 सीटें जीती थीं. राज्य में कुल 10 लोकसभा सीट हैं.