logo-image

Lok Sabha election Results 2019: बिहार-झारखंड में BJP का जलवा, महागठबंधन हुई फेल

Bihar Jharkhandलोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 लाइव अपडेट्स:

Updated on: 24 May 2019, 01:54 AM

नई दिल्ली.:

सन 2000 में बिहार (bihar Lok sabha election results 2019) से अलग होकर झारखंड राज्य बना था. इसके बाद बिहार की 40, तो झारखंड (Jharkhand lok sabha chunav results 2019) की 14 लोकसभा सीटों (bihar general election results 2019) पर चुनाव होते आ रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव (live election results bihar) प्रक्रिया के तहत बिहार (election commission live result) में सात चरण, तो झारखंड (Jharkhand election result live) में चार चरणों में मतदान हुआ है. झारखंड (Jharkhand vote result) में एक करोड़ 29 लाख 86 हजार 625 पंजीकृत मतदाता था, तो बिहार (bihar vote result) में 3 करोड़ 58 लोख 92 हजार 457 मतदाताओं ने नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी है. झारखंड में 2014 लोकसभा चुनाव (latest election results) में बीजेपी 12, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा 2 सीटों पर विजयी रहा था. बिहार (bihar live election results online) में 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 2 सीटें मिली थीं. उस चुनाव में जदयू को तगड़ा झटका लगा था. 2019 लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल (live vote counting bihar) में न्यूज नेशन के मुताबिक झारखंड (Jharkhand election result live today) में बीजेपी और सहयोगियों को 9 से 11 सीटें, जबकि कांग्रेस और सहयोगियों (bihar lok sabha election results live update) को 3 से 5 सीटें मिल रही हैं. बिहार (bihar live voting result) में एग्जिट पोल बीजेपी-जदयू और एलजीपी को 29 से 31 सीटें दे रहे हैं. यहां भी महागठबंधन (bihar general election live poll results) की हालत खराब है. कांग्रेस-राजद-आरएलएसपी-हम और अन्य को 9 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Lok Sabha Election Results 2019 से जुड़ी सबसे सटीक और तेज जानकारी के लिए जुड़े रहिए News State के साथ- Click Here 

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

मीसा भारती पीछे

पाटलीपुत्र से मीसा भारती पीछे हो गई हैं. अभी कई चरणों की गिनती बाकी है. 

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

बिहार में दो सीटें फंसी

बिहार में लगभग एकतरफा फैसला आने के बावजूद दो सीटों पर पेंच फंस गया है. एक है जहानाबाद जहां जदयू प्रत्याशी महज 107 मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरी सीट है पाटलीपुत्र जहां से मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं और महज 1175 वोटों से आगे चल रही हैं. 

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

झारखंड में 9 सीटों पर आगे बीजेपी

झारखंड में अब तक हुई वोटों की गिनती के रुझान इस प्रकार हैं:-


लोकसभा - आगे - पीछे
1- राजमहल- JMM BJP
2- दुमका- BJP JMM
3- गोड्डा- BJP JVM(P)
4- चतरा- BJP RJD
5- कोडरमा - BJP JVM(P)
6- गिरिडीह- AJSU JMM
7- धनबाद- BJP INC
8- रांची- BJP INC
9- जमशेदपुर- BJP JMM
10- प. सिंहभूम INC BJP
11- खूंटी - INC BJP
12- लोहरदगा- BJP INC
13- पलामू - BJP RJD
14- हजारीबाग - BJP INC

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

सीतामढ़ी से जदयू आगे

सीतामढ़ी से जदयू के सुनील कुमार पिंटू 10697 वोट पाकर राजद के अर्जुन राय  4129 से आगे हैं. दूसरे चरण की मतगणना में वह जदयू प्रत्याशी से 6568 वोट से आगे हैं.

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

सीतामढ़ी से जदयू आगे

सीतामढ़ी से जदयू के सुनील कुमार पिंटू 10697 वोट पाकर राजद के अर्जुन राय  4129 से आगे हैं. दूसरे चरण की मतगणना में वह जदयू प्रत्याशी से 6568 वोट से आगे हैं.

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह 90000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद 44000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

जयंत सिन्हा आगे

दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी छटे राउंड में 83,481 वोट से आगे. हजारीबाग से भाजपा पार्टी प्रत्याशी जयंत सिन्हा 20 हज़ार 862 वोटों से आगे चल रहे हैं.  
जयंत सिन्हा (बीजेपी) 34027
गोपाल साहू (कांग्रेस) 13165

calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

शरद भी पीछे

शरद यादव पीछे चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

झारखंड में बीजेपी आगे

झारखंड की कुल 14 सीटों में 10 पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस को यहां से सिर्फ एक सीट पर बढ़त प्राप्त है. 

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा पीछे

पटना साहिब सीट से बीजेपी के रवि शंकर प्रसाद कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से 4000 मतों से आगे चल रहे हैं. पाचलीपुत्र में राजद की मीसा भारती 800 वोटों से आगे चल रही हैं. 

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

जीतनराम पिछड़े

जीतनराम मांझी गया में पीछे चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

कन्हैया दोगुने मतों से पीछे

बेगूसराय
गिरिराज सिंह 32440
कन्हैया कुमार 17094
तनवीर हसन 12629

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

नवादा में भी बीजेपी आगे

नवादा एलजेपी के चंदन सिंह  9640 मत से आरजेडी की विभा देवी से आगे। चंदन को 12066 और विभा को 12426 मत मिले हैं

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

राजीव प्रताप रूडी आगे

9.35 सारण के भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय से 7400 मत से आगे. 12000 मतो से महराजगंज के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह से आगे

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

बीजेपी 25 जेडीयू 15

9.30 मतगणना शुरू होने के डेढ़ घंटे में आए रुझानों में बीजेपी 25 सीटों और जदयू 15 सीटों पर आगे चल रही है. 

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

एक घंटे में बिहार में बीजेपी आगे

9.09 बिहार में बीजेपी 21 और जदयू 6 सीटों पर शुरुआती एक घंटे में आगे.

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

गया में जदयू आगे

गया में जदयू प्रत्याशी विजय मांझी 1150 मतों से आगे. 

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

दरभंगा में बीजेपी आगे

8.54


दरभंगा से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल ठाकुर आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

हालिया रुझान बिहार में


BJP+LJP 6




 

JDU 4




 

RJD+RLSP 5




 

INC+ 1

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

बीजेपी 13 पर आगे

बिहार में बीजेपी 13 सीटों पर रुझानों में आगे

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

बीजेपी 11 राजद 2

पौने नौ बजे तक के रुझानों में बीजेपी 11 और राजद 2 सीटों पर आगे चल रही है.

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

बीजेपी 9 सीटों के रुझानों में आगे

बीजेपी 9 सीटों के रुझानों में आगे 

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

प. चंपारण में बीजेपी आगे

पश्चिमी चंपारण में बीजेपी के संजय जायसवाल आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

बिहार में बीजेपी 3 जदयू 2 आगे

शुरुआती रुझानों में बीजेपी 3 जदयू 2 पर आगे है. 

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

सुपोल से जदयू आगे

शुरुआती रुझानों में सुपोल से जदयू आगे.

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

गिरिराज सिंह आगे

बेगुसराय से प्राप्त शुरूआती रुझानों में बेगुसराय से गिरिराज सिंह आगे.

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

गिरिराज सिंह आगे

बेगुसराय से प्राप्त शुरूआती रुझानों में बेगुसराय से गिरिराज सिंह आगे.

calenderIcon 08:11 (IST)
shareIcon

पोस्टल बैलेटों की गिनती शुरू

पोस्टल बैलेटों की गिनती शुरू हो गई है. 2019 लोकसभा चुनाव में कुल 16 लाख पोस्टल वोट डाले गए हैं.

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

मतगणना शुरू

गुरुवार सुबह 8 बजते ही मतगणना शुरू हो गई है. 

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

मतगणना शुरू

गुरुवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू.

calenderIcon 07:56 (IST)
shareIcon

इनके सामने खोला जाता है स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम को पुलिस अधीक्षक, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थियों , पर्यवेक्षक, और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में खोला जाता है. सीलिंग के दौरान भरे गए फॉर्म के आधार एक बार ईवीएम की जांच की जाती है कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई. सबकुछ सही पाए जाने के बाद हीआगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है.

calenderIcon 07:06 (IST)
shareIcon

समझें मतगणना की शब्दावली

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने में अब चंद घंटे रह गए है. 23 मई यानी गुरुवार को वोटों की गिनती शुरू होगी और इसी के साथ यह तय हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार. अगर आपने कभी मतगणना नहीं देखी हो और स्‍ट्रांग रूम, काउंटिंग सेंटर, ऑब्जर्वर, पोस्टल बैलट जैसे शब्‍दों से ज्‍यादा परिचित नहीं हैं तो आइए समझे मतगणना की पूरी प्रक्रिया.

calenderIcon 04:47 (IST)
shareIcon

बीजेपी इस बार महागठबंधन को दे सकती है झटका. महागठबंधन को 3 से 5 सीट मिलने की उम्मीद

calenderIcon 03:29 (IST)
shareIcon

बिहार के 40 लोकसभा सीट में बीजेपी और जदयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं लोजपा 6 सीटों पर चुनावी मैदान में है. 

calenderIcon 02:50 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 12 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. उसे मात्र दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि 27 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले राजद को मात्र चार पर ही जीत हासिल हुई थी. जदयू 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे दो सीट पर ही जीत मिली. 

calenderIcon 02:32 (IST)
shareIcon

एनसीपी ने मात्र एक सीट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2014 में भाजपा 30 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. शानदार प्रदर्शन करते हुए उसने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी. 

calenderIcon 02:19 (IST)
shareIcon

एनडीए में तीन सीटों पर चुनाव लड़ने वाली रालोसपा ने तीनों जीत कर शत-प्रतिशत सफलता पाई थी. 

calenderIcon 01:33 (IST)
shareIcon

झारखंड में 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल पाया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में दो सीट गई थी. 

calenderIcon 01:17 (IST)
shareIcon

2014 में हुए 16वीं लोकसभा के चुनाव परिणाम को देखें तो एनडीए का प्रदर्शन शानदार था. भाजपा ने सबसे अधिक 22 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद लोजपा ने सबसे अधिक छह सीटों पर कब्जा जमाया था. 

calenderIcon 01:06 (IST)
shareIcon

झारखंड में एक करोड़ 29 लाख 86 हजार 625 पंजीकृत मतदाता थे, वहीं बिहार में 3 करोड़ 58 लाख 92 हजार 457 मतदाता नेताओं की किस्मत का फैसला लेंगे. 

calenderIcon 00:48 (IST)
shareIcon

बिहार में लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ, जबकि झारखंड में चार चरणों में