/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/20/bhaiya-ji-joshi-74.jpg)
भैया जी जोशी और नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
एग्जिट पोल (Exit Poll) की सरगर्मी के बीच सोमवार को आरएसएस (RSS) में नंबर 2 की भूमिका निभाने वाले भैया जी जोशी नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय भी थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भैया जी जोशी और और गडकरी के बीच मुलाकात लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर की जा रही है. 23 मई के बाद किस तरह का समीकरण बनेगा उस पर चर्चा हुई.
RSS General Secretary Bhaiyaji Joshi leaves after meeting Union Minister Nitin Gadkari in Nagpur. #Maharashtrapic.twitter.com/QLFaEObugx
— ANI (@ANI) May 20, 2019
बता दें कि अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. सिर्फ कुछ ही एग्जिट पोल हैं जो NDA को बहुमत से दूर रख रहे हैं. अब सबकी निगाहें 23 मई पर है जिस दिन वोटों की गिनती होगी और उसके बाद पता चल जाएगा कि दिल्ली की कुर्सी पर कौन बैठेगा.
और पढ़ें: NDA ने 23 मई से पहले शुरू की 'पार्टी', बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दे रहे डिनर
इधर महागठबंधन भी एग्जिट पोल को धत्ता बताते हुए मुलाकात का दौर शुरू कर दिए हैं. यूपी में मायावती और अखिलेश यादव की मुलाकात हुई. वहीं आज यानी सोमवार को सीएम चंद्रबाबू नायडू पश्चिम बंगाल जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को चाहिए अजित डोवाल जैसा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, हो रही तलाश
गौरतलब है कि एक बार नितिन गडकरी को भी पीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की चर्चा चुनाव के दौरान हुई थी. लेकिन नितिन गडकरी ने पीएम उम्मीदवार बनने की बात को नकार दिया था जिसके बाद चर्चा पर विराम लग गई थी. एग्जिट पोल के बाद भैया जी जोशी का गडकरी से मिलना इस बात को फिर से हवा दे सकती है.
Source : News Nation Bureau