पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. उनके एमएलए अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. बता दें कि अर्जुन सिंह भाटवारा से विधायक हैं. इससे पहले पश्चिम बंगाल के बोलपुर संसदीय सीट से तृणमूल सांसद अनुपम हाजरा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए थे.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मजबूत नेता और भाटवारा के विधायक अर्जुन सिंह ने लोकसभा टिकट से वंचित होने के कुछ घंटों बाद कहा था कि सांसद दिनेश त्रिवेदी के निर्वाचन क्षेत्र से बाहर होने के कारण मतदाता खुश नहीं थे. इसके बाद उन्होंने भी टीएससी छोड़ने का फैसला किया. दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में विधायक अर्जुन सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. लोकसभा चुनाव के समय सीएम ममता बनर्जी को झटका पर झटका लग रहा है.
Source : News Nation Bureau