दिग्विजय सिंह को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, भिखारियों को रुपए बांटने का आरोप

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पिछले दिनों सीहोर में गणेश मंदिर के बाहर भिखारियों को रुपये बांटने के मामले चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पिछले दिनों सीहोर में गणेश मंदिर के बाहर भिखारियों को रुपये बांटने के मामले चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दिग्विजय सिंह को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, भिखारियों को रुपए बांटने का आरोप

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पिछले दिनों सीहोर में गणेश मंदिर के बाहर भिखारियों को रुपये बांटने के मामले में बीजेपी की ओर से की गई शिकायत पर जिला प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मंगलवार को सिंह को नोटिस जारी किया है.आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री सिंह 28 मार्च को सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर दर्शन करने गए थे. बाहर निकलने पर उन्होंने भिखारियों को रुपये बांटे थे.

Advertisment

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस की बनी सरकार तो देशद्रोह नहीं होगा अपराध, आतंकियों को भी मिलेगी जमानतः अरुण जेटली

इसका वीडियो वायरल हुआ था, और बीजेपी ने निर्वाचन कार्यालय और प्रशासन से इसकी शिकायत की थी. इस शिकायत के आधार पर निर्वाचन अधिकारी वरुण अवस्थी की ओर से सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

बता दें कि देश में 7 चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 11 अप्रैल को शुरु होंगे और 19 मई को अंतिम सांतवें चरण के साथ संपन्न होंगे. 23 मई को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Source : IANS

BJP congress election commission lok sabha election 2019 Digvijay Singh 19 ka run
Advertisment