Lok Sabha Election 2019 : एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ कहीं ये बड़ी बातें

भोपाल से कांग्रेस द्वारा दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली.

भोपाल से कांग्रेस द्वारा दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ कहीं ये बड़ी बातें

बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कांग्रेस द्वारा भोपाल संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह तो बंटाधार रिटर्न है. भाजपा द्वारा शनिवार को राज्य के 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इस पर चौहान ने रविवार को कहा, पार्टी ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, सभी अच्छे उम्मीदवार हैं. भाजपा राज्य में पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ेगी, भोपाल सहित अन्य स्थानों पर जीत मिलेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः सैम पित्रोदा का बयान आतंकवाद का समर्थन करने वाला: शिवराज सिंह चौहान

भोपाल से कांग्रेस द्वारा दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवराज ने चुटकी ली और कहा, यह बंटाधार रिटर्न है. बीजेपी भोपाल में जीत दर्ज करेगी. दिग्विजय पूर्व मुख्यमंत्री हैं, चुनाव लड़ें, भाजपा भोपाल में चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की यात्राओं पर शिवराज ने कहा, यह केवल वोट के लिए यात्रा है, जो यात्राएं चुनाव और वोट के लिए होती है, उसे जनता गंभीरता से नहीं लेती है.

यह भी पढ़ें ः शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर किया वार कहा, नाम नहीं लूंगा, नहीं तो नहाना पड़ेगा'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा पुलवामा हमले के बाद की गई एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर उठाए गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज ने कहा, राहुल गांधी और सैम पित्रोदा राष्ट्रीय शर्म हैं, सेना के 'शौर्य और पराक्रम' पर सवाल उठाने वाले, पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों को मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं है, जनता जवाब देगी.

Source : IANS

BJP congress Shivraj Singh Chouhan lok sabha election 2019 Digvijay Singh General Election 2019 Mp Lok Sabha Seats
Advertisment