Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के चूरू में पीएम मोदी बोले, जब नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर आज यानि शुक्रवार को पीएम मोदी राजस्थान के चुरू पहुंचे, यहां पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi

pm modi( Photo Credit : social media)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ समय ही शेष रह गया है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चूरू में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'राजस्थान लोकसभा में भाजपा को बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. लोकसभा चुनाव में राजस्थान भाजपा ने प्रचंड जीत का आगाज किया है. आज दोपहर करीब 12 बजे चुरू में मुझे अपने परिवार के सदस्यों से मिलने और आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त होगा.'

Advertisment

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में विकास चरम पर है. कोरोना काल में भी विकास कार्य  नहीं रुका था. हमने गरीबों को पक्के मकान दिलाए. वो भी महिलाओं के नाम पर ये घर दिलाए गए. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के विकास को देखकर दुनिया हैरान है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब नीयत सही हो तो नजीते भी सही आते हैं. बीते 10 वर्षों में जितना विकास हुआ वो पहले कभी नहीं देखने को मिला. अब पैसे सीधे गरीबों के खाते में आते हैं. इससे पहले बिचौलिए पूरे पैसे गरीबों तक नहीं पहुंचने देते थे. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों के साथ है. आज पूरे देश में पीएम मोदी की गारंटी की चर्चा जोरों पर है. 

राजस्थान में दूसरी बार पीएम मोदी  

इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने कोटपूतली में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया. यहां पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'यह चुनाव 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को पूरा करने के लिए है. उन्होंने कहा, मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ. कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन का यह चुनाव देश के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ के लिए लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा था, भ्रष्टाचारियों को बचाओ, मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ.'

राजस्थान में दो चरणों में मतदान 

राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों को लेकर मतदान का पहला चरण 19 अप्रैल को होगा. वहीं अन्य 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होने वाली है. पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों - गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए वोटिंग होगी. ये हैं टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां हैं. 

Source : News Nation Bureau

पीएम मोदी newsnation Lok Sabha Election 2024 churu rajasthan राजस्थान के चूरू में पीएम मोदी PM modi
      
Advertisment