Lok Sabha Election 2024: पवन सिंह ने बताया कौन सी पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, कहा- जल्द लूंगा फैसला

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के टिकट पर बंगाल की आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Pawan Singh

Pawan Singh ( Photo Credit : File Pic)

Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश का सियासी माहौल काफी गर्म है. इस बीच पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके भोजपुरी स्टार और सिंगर पवन सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पवन सिंह ने उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें उनकी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पवन सिंह ने कहा कि आरजेडी से चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और मेरे बारे में भ्रामक खबरें उड़ाई जा रही हैं.

Advertisment

बीजेपी के टिकट पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे

एक्टर पवन सिंह ने आगे कहा कि वह पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी के बारे में सोचते हैं और हर हाल में बीजेपी के टिकट पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस बार में अभी बीजेपी आलाकमान से बातचीत चल रही है. पवन सिंह ने कहा कि वह चुनाव को लेकर जल्द ही फैसला लेंगे. इससे पहले बुधवार को पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे. जानकारों की मानें तो पवन सिंह बिहार की आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. हालांकि उन्होंने अधिकारिक रूप से इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है. पवन सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि वह अपने समाज, जनता-जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करेंगे. इसके लिए आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग अपेक्षित है.

आसनसोल से चुनाव लड़ने के किया था मना

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट में पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था. बीजेपी ने पवन सिंह को यहां से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के सामने टिकट दिया था. लेकिन पवन सिंह ने अगले दिन ही आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुनाव न लड़ने की बात कही थी. हालांकि उन्होंने इसके लिए बीजेपी नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया था. 

Source : News Nation Bureau

BJP Lok Sabha election 2024 pawan singh south actor pawan singh bhojpuri actor pawan singh actor pawan singh actor Pawan Singh Net Worth Lok Sabha Election 2024 bhojpuri film actor pawan singh
      
Advertisment