logo-image

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पहले चरण की वोटिंग हुई पूरी, 102 सीटों पर शाम को 6 बजे तक 59.71% मतदान

Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोटिंग हुई. मतदाताओं ने शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग किया.

Updated on: 19 Apr 2024, 07:43 PM

नई दिल्ली:

Lok Sabha Election 2024 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज (शुक्रवार) मतदान लगभग हर सीट पर सपन्न हो गया है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. वहीं मतदाताओ ने शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग किया. हालांकि पूर्वोत्तर के राज्यों में मतदान समाप्त होने का समय अलग था. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं. इनमें उत्तर प्रदेश की कुल 8 सीटों पर मतदान हुआ. जबकि राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए आज वोट डाले गए.

उधर मध्य प्रदेश की 6 और बिहार की 4 सीटों के लिए आज वोट डाले गए. पश्चिम बंगाल की 3, असम और महाराष्ट्र की 5-5 सीटों के लिए भी आज वोट डाले गए. वहीं मणिपुर की 2 और त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट के लिए आज मतदान हुआ. उधर तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. इसके साथ ही मेघालय की 2, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, और लक्षद्वीप की एक-एक सीट के लिए भी आज मतदान हुआ.

पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इनमें नौ केंद्रीय मंत्रियों के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. कुछ राज्यों में पहले चरण में ही चुनाव संपन्न हो जाएगा. इनमें उत्तराखंड (5), तमिलनाडु (39) सिक्किम (1), मेघालय (2), अरुणाचल प्रदेश (2), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नागालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1), लक्षद्वीप (1) शामिल हैं.

इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भी आज वोटिंग

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के दौरान आज यानी शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की कुल 92 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हुआ. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में देशभर में 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग किया. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं कुल वोटर्स में 35.67 लाख मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग किया . वहीं 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए.

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

पहले चरण में शाम 6 बजे तक 59.71 फीसदी हुआ मतदान

देशभर में पहले चरण का मतदान थम चुका है. शाम 6 बजे तक 59.71 फीसदी वोटिंग हुई.

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

BJP ने EC से सपा की शिकायत की, लगाया ये आरोप 

भाजपा ने चुनाव आयोग से सपा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की है. भाजपा का दावा है कि सपा के उम्मीदवार पहले चरण के मतदान के प्रचार थम जाने के बाद भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करते दिखे. 

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

बसपा ने उत्तर प्रदेश में 11 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. मैनपुरी सीट से बसपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट मिला है. 

calenderIcon 17:51 (IST)
shareIcon

शाम 5 बजे तक कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

अंडमान और निकोबार: 56.87%
अरुणाचल प्रदेश: 63.26 %
असम: 70.77 %
बिहार: 46.32 %
छत्तीसगढ़: 63.41 %
राजस्थान: 50.27 %
सिक्किम: 67.58 %
तमिलनाडु: 62.02 %
त्रिपुरा: 76.10 %
उत्तर प्रदेश: 57.54 %
उत्तराखंड: 53.56 %
पश्चिम बंगाल: 77.57 %
राजस्थान: 50.27 %
सिक्किम: 67.58 %
तमिलनाडु: 62.02 %
त्रिपुरा: 76.10 %
उत्तर प्रदेश: 57.54 %
उत्तराखंड: 53.56 %
पश्चिम बंगाल: 77.57 %
जम्मू और कश्मीर: 65.08%
लक्षदीप: 59.02 %
मध्य प्रदेश: 63.25 %
महाराष्ट्र: 54.85 %
मणिपुर: 67.46 %
मेघालय: 69.91 %
मिजोरम: 52.62 %
नागालैंड: 55.75 %
पुडुचेरी: 72.84 %

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

पांच बजे तक रामपुर और मुराबाद में मतदान प्रतिशत

रामपुर में पांच बजे तक 52.42 और मुरादाबाद में 58.06 प्रतिशत मतदान हुआ.

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

हैदराबाद सीट से ओवैसी ने दाखिल किया नामांकन 

AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल किया. इससे पहले एक रैली भी निकाली. रैली मक्का मस्जिद से मदीना क्रॉस रोड तक निकाली गई. 

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

तीन बजे तक उत्तर प्रदेश में 47.44 फीसदी वोटिंग

बिजनौर सीट पर 45.70 फीसदी
कैराना सीट पर 48.92 प्रतिशत
मुरादाबाद सीट पर 46.28 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट पर 45.18 प्रतिशत
नगीना सीट पर 48.15 फीसदी 
पीलीभीत सीट पर 49.06 फीसदी मतदान
रामपुर सीट पर 42.77 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 53.31 फीसदी वोटिंग

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

दोपहर 3 बजे तक महाराष्ट्र में 44.12% मतदान 

नागपुर- 40.10
रामटेक- 38.43
गोंदिया-भंडारा-45.88
गढ़चिरौली-चिमूर- 55.79
चंद्रपुर- 43.48

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

दोपहर 3 बजे तक मध्य प्रदेश में 53.40% तक पड़ा मतदान 

बालाघाट: 63.69%
छिंदवाड़ा: 62.57%
शहडोल: 48.64%
मंडला: 58.28%
जबलपुर: 48.05%
सीधी: 40.60%

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव 2024: ममता बनर्जी बोलीं- एक भी वोट कांग्रेस को देना मतलब भाजपा को दो वोट देना

मुर्शिदाबाद में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा ‘मैं सुन रही हूं कि कुछ लोग यहां कह रहे हैं कि हम ‘INDIA’ गठबंधन हैं, हमें मतदान दें. मैं उन्हें बता दूं कि ‘INDIA गठबंधन’ राजधानी दिल्ली में है यहां पर नहीं, यहां पर कांग्रेस, CPM ‘INDIA’ गठबंधन की बात न करें. TMC के खिलाफ एक भी वोट कांग्रेस को देने का अर्थ है कि भाजपा को दो वोट देना. यहां और किसी पार्टी को मतदान देने का अर्थ है भाजपा को और शक्तिशाली करना है…’

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर में 43% से अधिक मतदान, जानें एक बजे तक वोटिंग का प्रतिशत 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश भर में मतदान जारी है. जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट में वोटिंग आरंभ है. दोपहर एक बजे तक इस सीट पर 43.11 प्रतिशत मतदान किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी जम्मू-कश्मीर के कार्यालय के अनुसार, इंद्रवाल विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक का वोटिंग प्रतिशत 48.87 रहा. 


किश्तवाड़ में 34.24 %
पैडर नागसेनी में 48.56 %
भारद्वाज में 43.01 %
डोडा में 46.87 %
डोडा पश्चिम में 48.82%
रामबन में 45.75 %
बनिहाल में 30.41 %
उधमपुर पश्चिम में 36.31%
उधमपुर पूर्व में 48.3 %
चेनानी में 43.39 %
रामनगर में 42.17 %
बानी में 41.98 %
बिलावर में 43.64 %
बसोहली में 44.82 %
जसरोटा में 48.94 %
कठुआ में 45.25%
हीरानगर में 43.3 %

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

मणिपुर में गोलीबारी, धमकी की सूचना, मतदान प्रतिशत में त्रिपुरा सबसे आगे

आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में, विभिन्न क्षेत्रों से धमकी और हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। थम्नापोकपी में एक मतदान केंद्र के पास हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं, जिससे मतदाताओं को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा, जबकि उरीपोक और इरोइशेम्बा में एक राजनीतिक दल के एजेंटों को वहां से चले जाने के लिए कहा गया।

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

CM शिवराज सिंह चौहान ने अपना नामांकन दाखिल किया

विदिशा: एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और विदिशा से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया.


calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

मणिपुर के 5 पोलिंग बूथ पर मतदान रोका गया

Lok sabha election 2024 live: देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इसी बीच मणिपुर में पांच पोलिंग बूथ पर मतदान रोकने की खबर है. बताया जा रहा है कि लोगों द्वारा अनियमितताओं का आरोप लगाने और हंगामे के बाद कुल 5 बूथों पर मतदान रोक दिया गया है.


calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

भाजपा उम्मीदवार बिष्णु पदा रे ने किया मतदान

Lok sabha chunav 2024 updates: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से भाजपा उम्मीदवार बिष्णु पदा रे ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान पोर्ट ब्लेयर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि, "द्वीप के प्रत्येक निवासी को यह त्योहार मनाना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान अच्छा हो रहा है, मैं प्रशासन को धन्यवाद देता हूं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बीजेपी को उल्लेखनीय बहुमत मिलेगा." यहां उनका मुकाबला मौजूदा सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप राय शर्मा से है.


calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

कांग्रेस उम्मीदवार मनिकम टैगोर ने डाला वोट

Lok sabha election first phase update: तमिलनाडु की विरुधुनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद मनिकम टैगोर ने मदुरै के थिरुनगर में अपना वोट डाला. बीजेपी ने उनके सामने इस सीट पर अभिनेता से नेता बनीं राधिका सरथकुमार को टिकट दिया है. वहीं डीएमडीके ने विजया प्रभाकरन को मैदान में उतारा है.


calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के डीजीपी ने डाला वोट

First phase voting today: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने देहरादून के किशनपुर स्थित लाइफ सेंटर स्कूल के बूथ नंबर 54 पर अपना वोट डाला.


calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप राय शर्मा किया मतदान

Lok sabha election 2024 live updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से कांग्रेस सांसद और उम्मीदवार कुलदीप राय शर्मा ने पोर्ट ब्लेयर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस सीट पर बीजेपी ने बिष्णु पदा रे को टिकट दिया है.



calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट ने किया मतदान

Lok sabha election 2024 live: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान मतदान किया. उन्होंने राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

एक बजे तक अरुणाचल विधानसभा चुनाव में 37 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

First phase voting today: लोकसभा चुनाव के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भी आज मतदान हो रहा है. दोपहर एक बजे तक अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 37.53 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 36.88 फीसदी वोट पड़ चुके हैं.


calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक त्रिपुरा में मतदान

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान जारी है. तमिलनाडु में दोपहर एक बजे तक 39.51 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि त्रिपुरा में सबसे अधिक 53.04 फीसदी वोट पड़े. वहीं उत्तर प्रदेश में 36.96 प्रतिशत और उत्तराखंड में 37.33 प्रतिशत मतदान हुआ. उधर पश्चिम बंगाल में दोपहर एक बजे तक 50.96 प्रतिशत वोटिंग हुई.


जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 35.70 और अरुणाचल प्रदेश में 35.75 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं, वहीं असम में 45.12, बिहार में 32.41, छत्तीसगढ़ में 42.57, जम्मू-कश्मीर में 43.11, लक्षद्वीप में 29.91, मध्य प्रदेश में 44.43, महाराष्ट्र में 32.36 और मणिपुर में 46.92 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. उधर मेघालय में दोपहर एक बजे तक 48.91, मिजोरम में 37.43, नागालैंड में 39.66, पुडुचेरी में 44.95 और राजस्थान में 33.73 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं सिक्किम में दोपहर एक बजे तक 36.82 प्रतिशत मतदान हुआ.


calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

मिजोरम के मुख्यमंत्री ने किया मतदान

Lok sabha election 2024 live: पूर्वोत्तर के राज्यों में भी लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है. इस बीच मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा भी मतदान करने पहुंचे. उन्होंने आइजोल के चौल्हमुन में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्रक्षी निसिथ प्रमाणिक ने किया मतदान

Lok sabha election 2024 live updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और कूच बिहार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने अपना वोट डाला. वह कूच बिहार लोकसभा सीट से टीएमसी ने जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया और कांग्रेस ने पिया रॉय चौधरी के सामने चुनावी मैदान में हैं.



calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

मेरा वोट भारत के लिए- योग गुरु बाबा रामदेव

First phase voting today: योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तराखंड के हरिद्वार में अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि "मेरा वोट भारत के लिए है... मेरा वोट भारत को बीमारी मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए है. मैंने हमारे युवाओं के बेहतर शिक्षा भविष्य के लिए वोट किया है, मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और अपना वोट डालें. 100% मतदान अवश्य होना चाहिए क्योंकि एक मजबूत, स्वस्थ, दूरदर्शी और पारदर्शी लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है."



calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

अभिनेता सूर्या शिवकुमार ने भी किया मतदान

Lok sabha election first phase update: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अभिनेता सूर्या शिवकुमार ने भी मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "हर किसी को मतदान करना चाहिए और अपने उम्मीदवारों के बारे में जानना चाहिए. लोगों को मतदान केंद्र पर आने और वोट डालने से पहले अपने उम्मीदवारों को अच्छी तरह से जानना चाहिए."


calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

वोट डालने पहुंचे अभिनेता कार्थी

Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान फिल्म अभिनेता कार्थी भी वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंन कहा कि, "हर किसी को आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि आज छुट्टी है. लोगों को अपने उम्मीदवारों को जानना चाहिए और मतदान के लिए आना चाहिए."


calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

अंडमान और निकोबार राज्यपाल ने डाला वोट

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप में भी आज मतदान हो रहा है. इस बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी (सेवानिवृत्त) भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने पोर्ट ब्लेयर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

कॉमेडियन और अभिनेता योगी बाबू ने किया मतदान

Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच कॉमेडियन और अभिनेता योगी बाबू ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

कांग्रेस उम्मीदवार पिया रॉय चौधरी ने किया मतदान

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की कूच बिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पिया रॉय चौधरी ने कूच बिहार के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस सीट पर उनके सामने बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक को चुनावी मैदान में उतारा है.


calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने किया मतदान

Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बीच नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग भी वोट डालने पहुंचे. तेमजे ने नागालैंड के मोकोकचुंग के अलोंगताकी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

अभिनेता कमल हासन ने किया मतदान

First phase voting today: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने चेन्नई के कोयम्बेडु में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बता दें कि मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) इस बार लोकसभा चुनाव अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. पार्टी ने DMK का समर्थन किया और उसके लिए प्रचार भी किया.


calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने किया मतदान

Lok sabha election 2024 live updates: लोकसभा चुनाव के साथ आज सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने राज्य की राजधानी गंगटोक के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

अभिनेता विजय सेतुपति ने चेन्नई में डाला वोट

Lok sabha election 2024 live: तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों के लिए पहले ही चरण में मतदान हो रहा है. इस बीच अभिनेता विजय सेतुपति भी मतदान करने पहुंचे.  उन्होंने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया मतदान

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री और उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह भी मतदान करने पहुंचे. उन्होंने उधमपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने इस सीट पर डॉ. जितेंद्र सिंह के सामने चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा है.


calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

शादी के बाद वोट डालने पहुंचे दूल्हा दुल्हन

Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भी मतदान के लिए वोटर्स काफी उत्साहित हैं. उधमपुर में मतदान के दौरान एक नवविवाहित जोड़ा मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचा. इस दौरान दुल्हन ने कहा सभी हम सभी को वोट डालना चाहिए. 


calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने डाला वोट

Lok sabha election first phase update: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी जयपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं.


calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने की मतदान की अपील

First phase voting today: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदाताओं से वोट डालने की अपनी की. उन्होंने कहा कि, आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है. मेरा आप सब से विनम्र निवेदन है कि आप सब लोग बढ़-चढ़ करके इस महाउत्सव में इस चुनाव के इस उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. 


calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

दुनिया की सबसे छोटी महिला ने किया मतदान

Lok sabha election 2024 live updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में महाराष्ट्र की 5 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र के नागपुर में दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला ज्योति आम्गे ने मतदान किया. वह अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचीं.


calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

उदयनिधि स्टालिन ने पत्नी के साथ डाला वोट

Lok sabha election 2024 live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन भी अपनी पत्नी के साथ चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.


calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश की किस सीट पर कितना हुआ मतदान

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. सुबह नौ बजे तक यूपी में कुल 12.66 प्रतिशत वोट पड़े हैं. इनमें सहारनपुर में सबसे अधिक 16.49 प्रतिशत, बिजनौर में 12..37, कैराना में 12.45, मुजफ्फरनगर में 11.31, नगीना में 13.91, मुरादाबाद में 10.89, रामपुर में 10.66, पीलीभीत में 13.36 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

सुबह 9 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान

Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई. इस बीच सुबह 9 बजे तक सभी राज्यों में हुई वोटिंग का प्रतिशत सामने आया है. दो घंटों में सबसे ज्यादा 15.21 प्रतिशत त्रिपुरा में मतदान हुआ है. जबकि मध्य प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 15.00 वोटिंग हुई है. वहीं पश्चिम बंगाल में 15.09 तो मेघालय 13.71 फीसदी वोट पड़े हैं. उत्तर प्रदेश में शुरुआती दो घंटों के दौरान 12.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. वहीं छत्तीसगढ़ 12.02, असम में 11.15, राजस्थान में 10.67, जम्मू-कश्मीर में 10.43 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं.


उत्तराखंड में सुबह 9 बजे तक 10.54, मिजोरम में 10.84, बिहार में 9.23, अंडमान-निकोबार में 8.64, तमिलनाडु में 8.21, नागालैंड में 9.66, मणिपुर में 10.76 और पुडुचेरी में कुल 8.78 प्रतिशत वोट पड़े हैं. वहीं महाराष्ट्र में सुबह नौ बजे तक 6.68, सिक्किम में 7.92, लक्षद्वीप में 5.59 तो अरुणाचल प्रदेश प्रदेश में 5.98 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने किया मतदान

Lok sabha election first phase update: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने अगरतला के एक पोलिंग बूथ पर वोड डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "वोटिंग के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. सभी को वोट करना चाहिए और ऐसी सरकार सत्ता में आनी चाहिए जो विकास के बारे में सोचती हो. लोग वोट देने आ रहे हैं और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए."


calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने डाला वोट

Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में महाराष्ट्र की 5 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल महाराष्ट्र के गोंदिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे.


calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह ने कठुआ में किया मतदान

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत जम्मू-कश्मीर में भी आज मतदान हो रहा है. उधमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह ने कठुआ में मतदान किया. वह कठुआ के पोलिंग बूथ संख्या 63 पर वोट डालने पहुंचे.


calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

मिजोरम के राज्यपाल ने आइजोल में डाला वोट

Lok sabha election 2024 live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति ने आइजोल के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि, "इस चुनाव में बड़ी संख्या में नए मतदाता नामांकित हुए हैं. मुझे लगता है कि वे पहली बार चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निश्चित रूप से उत्साहित होंगे और इस प्रक्रिया में भाग लेकर उनकी आकांक्षाएं पूरी होंगी."


calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

DMK सांसद कनिमोझी ने किया मतदान

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच डीएमके सांसद और तमिलनाडु की थूथुकुड़ी सीट से पार्टी उम्मीदवार कनिमोझी ने चेन्नई के अपना वोट डाला. इस सीट से अन्नाद्रमुक ने आर शिवसामी वेलुमणि को मैदान में उतारा है. वहीं तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार), जो भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है, ने एसडीआर विजयसीलन को थूथुकुडी सीट से टिकट दिया है.


calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने किया मतदान

Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की सभी 5 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में वोट डाला. वोट डालने के बाद सीएम धामी ने कहा, "मैंने सभी से वोट डालने और लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में भाग लेने की अपील की है. हम सभी को मजबूत भारत, हमारी सीमाओं की सुरक्षा, गरीबों का उत्थान और देश के विकास के लिए मतदान करना चाहिए. जिससे हम पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना सुनिश्चित कर सकें."


calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

मणिपुर के सीएम ने किया मतदान

Lok sabha election first phase update: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पूर्वोत्तर के राज्यों में भी मतदान हो रहा है. पहले चरण के दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी वोट डाला. उन्होंने पूर्वी इंफाल के पोलिंग बूथ लुवांगसांगबाम ममांग लेइकाई में मतदान किया. वोट डालने के बाद सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि, "मुझे आज खुशी है कि पहले चरण का चुनाव हो रहा है और मैं अपना वोट डाल सकता हूं. हमें पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है."


calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

राज्यवर्धन राठौड़ ने डाला वोट

First phase voting today: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में तमाम राजनेता और अभिनेता अपने मत का प्रयोग करने के लिए पोलिंस स्टेशन पहुंच रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के मंत्री और भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.


calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने डाला वोट

Lok sabha election 2024 live updates: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार ओ पन्नीरसेल्वम ने थेनी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. राज्य की सभी 39 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में भी चुनाव खत्म हो जाएगा.


calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पोलिंग बूथ पर पथराव

Lok sabha election 2024 live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एक पोलिंग स्टेशन पर पथराव की खबर है. पहले चरण में देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने डाला वोट

Lok sabha election first phase update: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण में ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने तमिलनाडु के एक पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला.


calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

गणेश गोदियाल ने परिवार के साथ डाला वोट

Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के पौडी गढ़वाल में अपना वोट डाला. बीजेपी ने इस सीट पर उनके खिलाफ अनिल बलूनी को चुनाव मैदान में उतारा है.


calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख ने किया मतदान

Lok Sabha Election Live: तमिलनाडु भाजपा प्रमुख और कोयंबटूर से पार्टी के उम्मीदवार के अन्नामलाई ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपना वोट डाला. इस सीट से डीएमके ने अपनी पार्टी के नेता गणपति पी राजकुमार को और एआईएडीएमके ने सिंगाई रामचंद्रन को चुनावी मैदान में उतारा है.


calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

आज विकसित भारत की मजबूत नींव रखी जाएगी- केंद्रीय मंत्री मेघवाल

Lok sabha chunav 2024 updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि, ''आज लोकतंत्र का त्योहार है. बीकानेर लोकसभा समेत देश की कुल 102 और राजस्थान की 12 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. सभा सीट पर आज 'विकसित भारत' की मजबूत नींव रखी जाएगी."



calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु के मंत्री केएन नेहरू ने किया मतदान

Lok sabha election first phase update: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आम वोटर्स के साथ नेता-अभिनेता भी पोलिंग बूथ्स पर पहुंच रहे हैं. तमिलनाडु के मंत्री और DMK नेता केएन नेहरू ने तिरुचिरापल्ली के थिल्लई नगर में अपना वोट डाला.


calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

अभिनेता अजित कुमार ने डाला वोट

First phase voting today: फिल्म अभिनेता अजित कुमार ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तमिलनाडु के तिरुवन्मियूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. तमिलनाडु में वोटर्स में खासा उत्साह नजर आ रहा है और पोलिंग बूथ्स पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं.


calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री ने लोगों से मतदान की अपील

Lok sabha election 2024 live updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक ट्वीट किया. शाह ने लिखा, "आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है. मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो. जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएँ पहुँचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो."


calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

चुनाव के दौरान हिंसा करने वालों पर दर्ज हो मामला- सीवी आनंद बोस

Lok sabha election 2024 live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में कथित पथराव की घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि, "शांति और सद्भाव एक ऐसी चीज है जिसे बंगाल के लोग चाहते हैं और बंगाल के लोग इसके हकदार हैं. यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वहां शांति और सद्भाव हो. राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखें, खासकर चुनाव के दौरान हिंसा करने वालों पर मामला दर्ज किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए, यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.''


calenderIcon 07:40 (IST)
shareIcon

सिक्किम-अरुणाचल की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भी आज वोटिंग हो रही है. सिक्किम की कुल 32 और अरुणाचल प्रदेश सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इसी के साथ राज्य में चुनाव संपन्न हो जाएंगे.


calenderIcon 07:36 (IST)
shareIcon

आरएसएस प्रमुख भागवत ने किया मतदान

Lok sabha chunav 2024 updates: राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि, "मतदान हमारा कर्तव्य है, हमारा अधिकार है. 100% मतदान होना चाहिए. मैंने अपना वोट डाल दिया है."



calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

Lok sabha election first phase update: कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने तमिलनाडु के शिवगंगा में अपना वोट डाला. मतदना करने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि, आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. तमिलनाडु में सभी 39 संसदीय सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे.''



calenderIcon 07:29 (IST)
shareIcon

PM मोदी ने की मतदाताओं से वोट डालने की अपील

First phase voting today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के मतदान से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. पीएम मोदी ने लिखा, "लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!"


calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

तमिलिसाई साउंडराजन ने चेन्नई में किया मतदान

Lok sabha election 2024 live updates: बीजेपी की दक्षिण चेन्नई से उम्मीदवार तमिलिसाई साउंडराजन अपना वोट डालने के लिए चेन्नई के सालिग्रामम स्थित एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं. जहां उन्होंने अपना वोट डाला. बता दें कि राज्य की सभी 39 लोकसभा सीटों के लिए आज यानी पहले चरण में ही मतदान हो रहा है. इसी के साथ राज्य में चुनाव समाप्त हो जाएगा.


calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान

Lok sabha election 2024 live: उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसीसी पुरूषोत्तम ने देहरादून में बूथ संख्या 141 पर अपना वोट डाला. राज्य की सभी 5 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है.