Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, किसको कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024:  कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Congress Candidates list

Congress Candidates list( Photo Credit : ANI)

Lok Sabha Election 2024:  कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों ( Congress Candidates list ) की दूसरी सूची जारी कर दी है. नई लिस्ट के अनुसार कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. नकुलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से और वैभव गहलोत राजस्थान के जालौर से चुनाव लड़ेंगे. फूल सिंह बरैया मध्य प्रदेश के भिंड से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं.

Advertisment

publive-image

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. नकुलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से चुनाव लड़ेंगे. वैभव गहलोत जालोर से चुनाव लड़ेंगे.  केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है. आज, हम दूसरी सूची की घोषणा करने जा रहे हैं. कल सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी.

publive-image

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बीकानेर से गोविंद मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वां, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर से संजना जाटव, टोंक से हरीश मीणा, जोधपुर से करण सिंह उचियरड़ा, जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, उदयपुर से ताराचंद मीणा, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना को टिकट दिया है. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर सिरोही से टिकट दिया गया है. पिछली बार वे जोधपुर से चुनाव लड़े थे. वहीं एक दिन पहले कांग्रेस में आए राहुल कस्वां को चूरू से टिकट दिया गया है. भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था.

Source : News Nation Bureau

congress candidates list Congress Candidates List 2024 Lok Sabha Election 2024 Latest news of Lok Sabha Election 2024
      
Advertisment