Advertisment

Lok Sabha Election 2024: CM सुक्खू की गैरमौजूदगी में आनंद शर्मा ने कांगड़ा से भरा नामांकन, कहा- अग्निवीर योजना को करेंगे खारिज

Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट से आनंद शर्मा ने भरा नामांकन, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू यहां पर देरी से पहुंचे थे. शुभ मूहुर्त पर शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Anand Sharma

Anand Sharma( Photo Credit : social media)

Advertisment

Lok Sabha Election 2024:  हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Himachal Lok Sabha Elections) की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. गुरुवार को कांगड़ा लोकसभा सीट से आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने नामांकन दाखिल कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास आनंद शर्मा ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू  को भी यहां पर होना था. मगर वे देरी से पहुंचे. आनंद शर्मा ने अपना नामांकन शुभ मूहुर्त पर भरा. यहां पर सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एक मजबूत उम्मीदवार देने की कोशिश में थी. ऐसे में प्रदेश भर ताकतवर कैंडिडेट उतारे गए हैं.

ये भी पढ़ें: Hindu Population Decreased: भारत में 7.82 फीसदी घटी हिंदू आबादी, मुस्लिम 43 प्रतिशत बढ़े, बीजेपी ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार

कांगड़ा से आनंद शर्मा एक राष्ट्रीय नेता की तरह हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान बहुत सोच समझकर आनंद शर्मा को फाइनल किया है. इसका पार्टी में 50 साल का करियर रहा है. केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने कांगड़ा को कई लाभ दिये हैं, इसका सीधा फायदा उन्हें इन चुनावों में निश्चित तौर पर मिलने वाला है. 

चम्बा में पासपोर्ट का दफ्तर बनेगा

आनंद शर्मा ने जोरावर स्टेडियम में एक रैली के दौरान कहा कि चम्बा में पासपोर्ट का दफ्तर बनेगा. कांगड़ा में नेशनल इंसिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी INFT को उन्होंने बनवाया है. पालमपुर में टी बोर्ड का रीजनल हैडक्वार्टर भी खुलवाया था. प्रत्याशी आनंद शर्मा के अनुसार, कांगड़ा की धरती वीरों की धरती रही है. आज हिमाचल में सबसे अधिक सैनिक कांगड़ा से ही आते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वीर भूमि से उन वीरों का हक भी छीन लिया.

ये भी पढ़ें: Lahore Airport Fire: पाकिस्तान के लाहौर हवाई अड्डे पर लगी भीषण आग, कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बाधित

देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं

हम सरकार बनाते ही अग्निवीर योजना को हटा देंगे. देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होने देंगे. आपको बता दें कि आनंद शर्मा पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं. इससे पहले उन्होंने 1982 में  विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार का सामना करना पड़ा. मगर वे हिमाचल से राज्यसभा में सांसद रहे हैं और यूपीए सरकार में मंत्री रहे थे. 

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Chunav 2024 2024 Lok Sabha election newsnation lok sabha election results Lok Sabha Election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment