Advertisment

Lok Sabha Election 2019 : वाराणसी में प्रियंका गांधी के दिखे कई रंग, कहीं ली सेल्फी तो किसी को लिया गोद

महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्रियंका गांधी वाराणसी से ही चुनाव लड़ें

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : वाराणसी में प्रियंका गांधी के दिखे कई रंग, कहीं ली सेल्फी तो किसी को लिया गोद

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तहत कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी आज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची थी. वाराणसी (Varanasi) के रामनगर पहुंचने के बाद सबसे पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आम लोगों से मिलीं. इसके बाद उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास जाते हुए आम लोगों से मुलाकात की. प्रियंका ने यहां एक बच्ची को गोद मे उठाया तो महिलायों और लड़कियों के साथ सेल्फी भी ली. इसके बाद उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास जाकर वहां के संग्रहालय को देखा और फिर रामनगर घाट से अस्सी घाट के लिए बोट से रवाना हो गयीं.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: विरोध के बीच प्रशासन ने प्रियंका गांधी को दी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की अनुमति

महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्रियंका गांधी वाराणसी से ही चुनाव लड़ें. महिला कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी को प्रियंका गांधी बनारस से हरा देंगी. बनारस को प्रियंका गांधी से बड़ी उम्मीदें हैं.

प्रियंका गांधी ने मीडिया से कहा, 'बीजेपी बहुत ही तरीके से सभी संस्‍थाओं पर हमला बोल रही है. इसमें मीडिया भी शामिल है. लोगों को मुर्ख समझना प्रधानमंत्री को बंद कर देना चाहिए.'

यह भी पढ़ें- Holi 2019: बॉलीवुड के इन गानों के बिना नहीं आएगा रंगों के त्योहार का मजा, इन गानों के साथ उठाएं लुत्फ

प्रियंका गांधी के प्रस्थान के बाद वाराणसी के रामनगर इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गंगा जल से शुद्धिकरण किया और कहा कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस की कोई जगह नहीं है.

गठबंधन की गांठ : यूपी में फंसी महागठबंधन की गांठ, देखें VIDEO

Source : News Nation Bureau

congress Priyanka Gandhi To Visit Varanasi Kashi Vishwanath Temple lok sabha election 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment