लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए लखनऊ में मायावती (Mayawati) ने एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वोट डालने के बाद मायावती ने मीडिया से कहा, आज लोकतंत्र के इस पर्व में हम सब को बढ़-चढ़कर शामिल होना चाहिए, आज मतदान के दिन मैं भी लखनऊ में थी, इसीलिए मैंने भी पोलिंग बूथ पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
मायावती ने आगे कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर हम सभी को ये अधिकार दिया है, अमीर और गरीब सभी के वोट की अहमियत है.
यह भी पढ़ें- चुनाव जीत गए तो लोकसभा में जाएंगी बिहार की ये फेमस जोड़ियां
लोगों से वोट अपील करते हुए कहा कि वो अपने घरों से निकल कर पोलिंग बूथ पर जरूर आएं और समाजहित-देशहित में सोच समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. गौरतलब है कि चुनाव से पहले मायावती ने ऐलान किया था कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने हालांकि यह भी कहा था कि चुनाव बाद नतीजों व परिस्थितियों को देखते हुए यदि जरूरत पड़ी तो उप्र में अपने किसी भी उम्मीदवार की सीट से वह चुनाव लड़ेंगी.
Source : News Nation Bureau