लखनऊ में मायावती ने डाला वोट, अमीर-गरीब को लेकर कही ये बड़ी बात

मायावती ने आगे कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर हम सभी को ये अधिकार दिया है, अमीर और गरीब सभी के वोट की अहमियत है.

मायावती ने आगे कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर हम सभी को ये अधिकार दिया है, अमीर और गरीब सभी के वोट की अहमियत है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
लखनऊ में मायावती ने डाला वोट, अमीर-गरीब को लेकर कही ये बड़ी बात

मायावती (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए लखनऊ में मायावती (Mayawati) ने एक पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वोट डालने के बाद मायावती ने मीडिया से कहा, आज लोकतंत्र के इस पर्व में हम सब को बढ़-चढ़कर शामिल होना चाहिए, आज मतदान के दिन मैं भी लखनऊ में थी, इसीलिए मैंने भी पोलिंग बूथ पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

Advertisment

मायावती ने आगे कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर हम सभी को ये अधिकार दिया है, अमीर और गरीब सभी के वोट की अहमियत है.

यह भी पढ़ें- चुनाव जीत गए तो लोकसभा में जाएंगी बिहार की ये फेमस जोड़ियां

लोगों से वोट अपील करते हुए कहा कि वो अपने घरों से निकल कर पोलिंग बूथ पर जरूर आएं और समाजहित-देशहित में सोच समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. गौरतलब है कि चुनाव से पहले मायावती ने ऐलान किया था कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने हालांकि यह भी कहा था कि चुनाव बाद नतीजों व परिस्थितियों को देखते हुए यदि जरूरत पड़ी तो उप्र में अपने किसी भी उम्मीदवार की सीट से वह चुनाव लड़ेंगी.

Source : News Nation Bureau

Lucknow Uttar Pradesh mayawati lok sabha election 2019 mayawati cast vote
      
Advertisment