मध्य प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा के सभी 29 सीटों पर जी तोड़ मेहनत कर रही है. इसके लिए पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी चुनाव बनाया है. मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी के 15 साल के शासन को उखाड़ फेंका था. मध्य प्रदेश में बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान की लगातार 15 साल तक सरकार थी. कांग्रेस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में भी बीजेपी को पटखनी देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. लेकिन कांग्रेस के लिए दिक्कत ये है कि जिसको चुनाव प्रभारी बनाया है. वह खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं. विदिशा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के 3 प्रभारी अपना दावा ठोक रहे हैं. सबब की बात ये है कि चुनाव प्रभारी खुद के लिए काम करे या पार्टी के लिए. कांग्रेस के कई दिग्गज चुनावी रण में कूदना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें - इराक में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के हवाई हमलों में 8 आईएस (IS) आतंकी ढेर
नाम प्रभारी दावेदारी
निशंक जैन जबलपुर विदिशा
नरेश सराफ बालाघाट जबलपुर
प्रभु सिंह ठाकुर विदिशा सागर
रामेश्वर नीखरा भोपाल होशंगाबाद
चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी सागर खजुराहो
आनंद अहिरवार खजुराहो टीकमगढ़
यादवेंद्र सिंह सतना बुंदेलखंड
सविता दीवान रीवा होशंगाबाद
राजेंद्र मिश्रा सीधी रीवा
राजकुमार पटेल राजगढ़ विदिशा
सुरेंद्र सिंह ठाकुर धार भोपाल
प्रताप भानु शर्मा इंदौर विदिशा
अर्चना जायसवाल खंडवा इंदौर
Source : News Nation Bureau