/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/01/940554143-SubramanianSwamyonIPLmediarights-6-67-5-22.jpg)
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. हर कोई अपनी जीत के लिए रणनीति तैयार रहा है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इशारों में कहा कि जब हेराल्ड मामले में सुनवाई हो रही थी तो मैंने खुद ही राहुल गांधी की बेल का विरोध नहीं किया था. बस मैंने यह कहा था कि उनका पासपोर्ट जमा हो जाना चाहिए, लेकिन तब उसने कहा कि वह सांसद है लिहाजा उनका पासपोर्ट जमा नहीं हो सकता है.
यह भी पढ़ें ः रोचक तथ्य : कभी 3-3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ चुके हैं ये दिग्गज
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा, एक सांसद को कई तरह के कवर और कवच मिलते हैं. राहुल गांधी को इस बात का डर सता रहा है कि अगर वो अमेठी से हार गए तो उनके पास सांसद का कवर हट जाएगा. मुझे इस बात का डर नहीं है. मुझे लगता है कि अगर मेहुल चौकसी या नीरव मोदी की तरह राहुल गांधी देश छोड़ कर चले जाते हैं तो मैं इंटरपोल से उनका पीछा करवा लूंगा.
इंदिरा गांधी डरपोक थीं, नरेंद्र मोदी करेंगे पाकिस्तान के चार टुकड़े
इंदिरा गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्वामी ने कहा कि वह डरपोक थीं. बांग्लादेशी ही नहीं पाकिस्तान की ओर भी टुकड़े 1971 के जंग में किए जा सकते थे, लेकिन इंदिरा गांधी डर गई थी. नरेंद्र मोदी नहीं डरेंगे. अगर अगली बार मोदी सरकार बनी तो मुझे पूरा विश्वास है कि पाकिस्तान चार टुकड़ों में बंट जाएगा. पाकिस्तान कोई पुराना देश नहीं है, हमसे अलग होकर नया देश बना है. स्वामी की माने तो मोदी सरकार बनने के बाद पाकिस्तान का अस्तित्व ही खतरे में आ जाएगा.
अर्थव्यवस्था को नहीं समझते जेटली, बीजेपी को होगा नुकसान
स्वामी ने इशारों में कहा, नोटबंदी की समय लोग परेशान हुए, लंबी-लंबी लाइनों में लगे, कई लोगों की मौत भी हो गई. नोटबंदी के लिए वित्त मंत्रालय ने कोई तैयारी नहीं की थी. जेटली की अर्थव्यवस्था की वजह से देश का नुकसान हुआ है. जिसका नुकसान बीजेपी को भी उठाना पड़ सकता है.
Source : News Nation Bureau