दूसरे चरण की जंग के ये हैं सिपाही, जानें सभी 97 सीटों का हाल, कहां कौन ठोंक रहा ताल

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
दूसरे चरण की जंग के ये हैं सिपाही, जानें सभी 97 सीटों का हाल, कहां कौन ठोंक रहा ताल

प्रतिकात्‍मक चित्र( Photo Credit : News State)

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इसमें तमिलनाडु-39, उत्तर प्रदेश-8, असम-पांच, बिहार-पांच, छत्तीसगढ़-तीन, जम्मू कश्मीर-दो, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-एक, ओडिशा-पांच, पश्चिम बंगाल-तीन और पुडुच्चेरी-एक सीट पर मतदान होगा. देखें किस सीट पर किसके बीच है मुकाबला....

Advertisment

तमिलनाडु - श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम,वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर,पोलाची, डिंडीगुल, करुर, तिरुचिरापल्ली, तिरुवल्लूर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल,  पेरांबलूर, कुडालोर, चिदंबरम, मायिलादुथराई, नागापट्टिनम, थंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रमनाथापुरम, थूथूकुडी, टेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी

कर्नाटक- उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार

महाराष्ट्र- बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर

उत्तर प्रदेश- नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी
असम-करीमगंज, सिलचर, मंगलाडोई, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, नौगांव

बिहार- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

छत्तीसगढ़- राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर

जम्मू-कश्‍मीर श्रीनगर, उधमपुर

ओडिशा- बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का

त्रिपुरा- त्रिपुरा पश्चिम

पुडुचेरी- पुडुचेरी

मणिपुर - आंतरिक मणिपुर

Source : रिसर्च डेस्‍क

ramtek lok sabha election 2019 second phase lok sabha election bihar second phase election up lok sabha election 2019 second phase amroha lok sabha election da lok sabha election 2019 date in navi mumbai bulandshahr lok sabha election date 2019
Advertisment