logo-image

पश्चिम बंगाल में सात चरण में चुनाव, जानें आपके शहर में कब होगा मतदान

पश्चिम बंगाल की सीटों पर 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे.

Updated on: 11 Mar 2019, 07:56 AM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) की तारीखों (Election 2019 Schedule) का ऐलान हो गया है. इस बार सात चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को , तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवें चरण का चुनाव 6 मई को, छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. वहीं, रिजल्ट की घोषणा 23 मई को किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Lok sabah election 2019 : अमेठी,वाराणसी समेत इन 12 सीटों पर होगी पूरे देश की नजर

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. 2014 में लोकसभा चुनाव में 34 सीटों (39.73 प्रतिशत) पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस के खाते में 4 और माकपा व भाजपा के पास क्रमशः 2-2 सीटें आई थीं. आइए जानें कि आपके शहर में कब डाले जाएंगे वोट.

पहला चरण, 11 अप्रैल

कूचबिहार, अलीपुरद्वार

दूसरा चरण, 18 अप्रैल

जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग, रायगंज

तीसरा चरण, 23 अप्रैल

बालूरघाट, माल्दा उत्तर, माल्दा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शीदाबाद

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 23 अप्रैल को होगा तीसरे चरण का चुनाव, जानें अहम तारीखें

चौथा चरण, 29 अप्रैल

बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 29 अप्रैल को होगा चौथे चरण का चुनाव, जानें अहम तारीखें

पाँचवाँ चरण, 6 मई

बाणगाँव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हूगली, आरामबाग़

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 6 मई को पांचवें चरण का चुनाव, जानें अहम तारीखें

छठा चरण- 12 मई

तामलुक, कांठी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बाँकुरा, बिष्णुपुर

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 12 मई को छठे चरण का चुनाव, जानें Important Dates

सातवाँ चरण- 19 मई

दमदम, बरसात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 19 मई को इन राज्यों में सातवें चरण के चुनाव, जानें अहम तारीखें


पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2014 की स्थिति

  • राज्य में सत्ताधारी पार्टी: तृणमूल कांग्रेस
  • लोकसभा सीटों की संख्या: 42
  • तृणमूल कांग्रेस 34, कांग्रेस 4, माकपा 2, भाजपा 2

पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों में GPS 

चुनाव आयोग ने EVM की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए EVM को ले जाने वाली सभी पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों में GPS लगाने का फैसला किया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है. चुनाव आयोग ने शिकायत के लिए एक एप लॉन्च किया है, इसमें शिकायत करने पर 100 घंटों के अंदर कार्रवाई होगी. चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिकायत की जा सकेगी.