logo-image

झारखंड में चौथे चरण से होगा चुनाव, जानें आपके शहर में कब होगा मतदान

झारखंड में 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कुल 14 में 12 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल पाया था

Updated on: 11 Mar 2019, 08:13 AM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) की तारीखों (Election 2019 Schedule) का ऐलान हो गया है. इस बार सात चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को , तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवें चरण का चुनाव 6 मई को, छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. वहीं, रिजल्ट की घोषणा 23 मई को किया जाएगा. झारखंड में 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कुल 14 में 12 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल पाया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में दो सीट गई थी. आइए जानें कि आपके शहर में कब डाले जाएंगे वोट.


चौथा चरण, 29 अप्रैल

चतरा, लोहारडगा,पालामू.

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 29 अप्रैल को होगा चौथे चरण का चुनाव, जानें अहम तारीखें

पांचवां चरण, 6 मई

कोडरमा, रांची, खूंती, हजारीबाग.

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 6 मई को पांचवें चरण का चुनाव, जानें अहम तारीखें

छठा चरण, 12 मई

गिरिध, धनबाद, जमशेदपुर, सिंहभूम

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 12 मई को छठे चरण का चुनाव, जानें Important Dates

सातवां चरण, 19 मई

राजमहल, दुमका, गोड्डा

यह भी पढ़ेंः Loksabha Election2019: 19 मई को इन राज्यों में सातवें चरण के चुनाव, जानें अहम तारीखें

पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों में GPS 

चुनाव आयोग ने EVM की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए EVM को ले जाने वाली सभी पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों में GPS लगाने का फैसला किया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है. चुनाव आयोग ने शिकायत के लिए एक एप लॉन्च किया है, इसमें शिकायत करने पर 100 घंटों के अंदर कार्रवाई होगी. चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिकायत की जा सकेगी.