बिहार में कांग्रेस और राजद के बीच लोकसभा सीट के बंटवारे को लेकर अभी बात नहीं बन पाई है. राज के सूत्रों के अनुसार, बिहार में कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन राजद कांग्रेस को सिर्फ 8 लोकसभा सीट ही देना चाहिए है. इसे लेकर दोनों पार्टियों के बीच पेंच फंसा हुआ है.
Advertisment
Sources in RJD: RJD & Congress have not yet come to a conclusion over seat sharing in Bihar for upcoming Lok Sabha elections. Congress has announced candidature on 11 seats while RJD is not ready to give more than 8 seats in the state.