राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सम्मान में प्रीतिभोज का आयोजन किया

गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया तो वहीं बिहार में एनडीए गठबंधन को 39 सीटें मिली तो वहीं यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सम्मान में प्रीतिभोज का आयोजन किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा

Lok Sabha Election 2019 Results : लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्‍व में बीजेपी और एनडीए ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. इस जीत की खासियत इसलिए बढ़ जाती है, क्‍योंकि बीजेपी पहली बार 300 से अधिक सीटें जीतने में कामयाब रही है तो एनडीए ने 350 का आंकड़ा पार कर लिया है. दूसरी ओर, यूपीए 90 का आंकड़ा छूने में भी नाकामयाब रहा तो कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई है. हालांकि उसकी सीटों में पिछली बार की अपेक्षा आधा दर्जन सीटों का इजाफा हुआ है.

Advertisment

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस दौरान कैबिनेट भंग करने की सिफारिश की जाएगी. एक दो दिन में प्रधानमंत्री राष्‍ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

दूसरी ओर, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. पार्टी सूत्रों और जानकारों का मानना है कि राहुल गांधी बैठक में पार्टी अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे की पेशकश कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

2019 lok sabha election results West Bengal Election Result election result 2019 Biha UP madhya-pradesh 2019 Election Result Narendra Modi Elections Results 2019 lok sabha election re Elections Result gujarat election result with news state
      
Advertisment