मध्य प्रदेश: पिछले 7 लोकसभा चुनावों में सिर्फ एक बार गली कांग्रेस की दाल

बीजेपी को सत्‍ता दिलाने में मध्‍य प्रदेश का रोल बेहद अहम है. पिछले 30 साल में केवल एक बार ही कांग्रेस ने इस राज्‍य में बीजेपी से बढ़त बना पाई है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: पिछले 7 लोकसभा चुनावों में सिर्फ एक बार गली कांग्रेस की दाल

प्रतिकात्‍मक चित्र

23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. इससे पहले आए कई चैनलों के एग्‍जिट पोल में केंद्र की सत्‍ता पर NDA दोबारा काबिज हो रहा है. यानी एकबार फिर मोदी सरकार. बीजेपी को सत्‍ता दिलाने में मध्‍य प्रदेश का रोल बेहद अहम है. पिछले 30 साल में केवल एक बार ही कांग्रेस ने इस राज्‍य में बीजेपी से बढ़त बना पाई है. वह भी तब जब छत्‍तीसगढ़ इससे अलग नहीं था. आइए जानें लोकसभा चुनावों में मध्‍य प्रदेश में कैसा रहा है कांग्रेस का प्रदर्शन...

Advertisment

लोकसभा चुनाव- 2014

  • कुल मतदान- 61.6%
  • बीजेपी ने 54.8 प्रतिशत वोट के साथ 27 सीटों पर फतह हासिल की थी.
  • कांग्रेस ने 35.4 प्रतिशत वोट के साथ महज 2 सीटों पर विजयी हुई थी.

लोकसभा चुनाव- 2014: मध्य प्रदेश के 29 सीटों के गणित और एक्जिट पोल

  • टाइम्स नाउ-ओआरजी के सर्वे ने दावा किया था- बीजेपी 18 से ज्यादा सीटों पर विजयी होगी.
  • सीएनएन-आईबीएन-सीएसडीएस के अनुसार, बीजेपी मध्य प्रदेश में 26 तो कांग्रेस 3 सीटें जीत रही थी.
  • एबीपी न्यूज नीलसन ने बताया था- बीजेपी 26 जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर जीतेगी.
  • सी-वोटर्स इंडिया टीवी के मुताबिक, बीजेपी 26 तो कांग्रेस 3 सीटों पर जीत रही थी.
  • न्यूज 24 टुडे चाणक्य ने दावा किया था- बीजेपी को 26 जबकि कांग्रेस 3 सीटें जीतेगी.

यह भी पढ़ेंः Polls of Exit Polls: सभी न्‍यूज चैनलों का एग्‍जिट पोल एक साथ यहां पढ़ें

लगभग सभी एग्जिट पोल बीजेपी के 26 सीटें जीतने के दावे कर रहे थे. कांग्रेस को लेकर करीब सभी एग्जिट पोल का दावा था- इस दल को 3 सीटों पर ही जीत मिलेगी. जब चुनाव के नतीजों का ऐलान हुआ था तो बीजेपी ने 54.8 प्रतिशत वोट के साथ 27 सीटों पर फतह हासिल की थी. कांग्रेस ने 35.4 प्रतिशत वोट के साथ महज 2 सीटों पर विजयी हुई थी.

लोकसभा चुनाव- 2009

  • कुल मतदान- 51.2%
  • 43.4 फीसदी वोट के साथ बीजेपी कुल 16 सीटें हासिल की.
  • 40.1 फीसदी वोट के साथ बीजेपी कुल 12 सीटें हासिल की.
  • 5.9 फीसदी वोट के साथ बसपा कुल 1 सीट हासिल की.

लोकसभा चुनाव- 2004

  • कुल मतदान- 48.1%
  • 48.1 फीसदी मतों के साथ बीजेपी ने कुल 25 सीटें हासिल की.
  • 34.1 फीसदी मतों के साथ कांग्रेस ने कुल 4 सीटें हासिल की.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस के हर बाउंसर पर पीएम मोदी ने मारा छक्‍का, जानें वो 10 बयान जो राहुल पर भारी पड़ गए

लोकसभा चुनाव- 1999

  • कुल लोकसभा सीटें- 40
  • कुल मतदान- 54.9%
  • 46.6 फीसदी मतों के साथ बीजेपी ने 29 सीटें हासिल की.
  • 43.9 फीसदी मतों के साथ कांग्रेस ने कुल 11 सीटें हासिल की.

लोकसभा चुनाव- 1998

  • कुल मतदान- 61.7%
  • 45.7 फीसदी मतों के साथ बीजेपी ने कुल 30 सीटें हासिल की.
  • 39.4 पीसदी मतों के सात कांग्रेस ने कुल 10 सीटें हासिल की.

यह भी पढ़ेंः एग्जिट पोल नहीं, मनोरंजन पोल, असली पोल 23 मई को खुलेगी : कमलनाथ

लोकसभा चुनाव- 1996

  • कुल मतदान- 54.1%
  • 41.3 पीसदी मतों के साथ बीजेपी ने कुल 27 सीटें हासिल की.
  • 31 फीसदी मतों के साथ कांग्रेस ने 8 सीटें हासिल की.
  • 8.2 फीसदी मतों के साथ बसपा ने कुल 2 सीटें हासिल की.
  • एसपीवीसी ने 1.5 फीसदी मतों के साथ 1 सीट पर जीत हासिल की.
  • निर्दलीय उम्मीदवार ने 9.6 फीसदी मतों के साथ 1 जीत दर्ज की.
  • अन्य के खाते में 1 सीट गई, जिसे 8.4 फीसदी मत मिले.

यह भी पढ़ेंः संघ प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड की फाइल फिर खोलेगी कमलनाथ सरकार

लोकसभा चुनाव- 1991

  • कुल मतदान- 44.4%
  • 45.3 फीसदी मतों के साथ कांग्रेस 27 सीटें जीती.
  • 41.9 फीसदी मतों के साथ बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की.
  • 3.5 फीसदी मतों के साथ बसपा ने 1 सीट पर जीत दर्ज की.

Chunav Results Interesting Election Slogans election resul lok sabha election results Election Results 2019 Elections Slogans 21 Election Slogans Of Political Parties Modi Famous Slogans Political Famous Slogans Political Political Parties Slogans
      
Advertisment