logo-image

Lok Sabha Election 2019 : राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार रैलियां कर रही हैं.

Updated on: 27 Mar 2019, 03:21 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार रैलियां कर रही हैं. इसके तहत ही कांग्रेस की ओर से इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने कहा, देश के सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं. मोदी ने गब्बर सिंह टैक्स से हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिए. बैंक का पैसा सिर्फ नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, अनिल अंबनी जैसे लोगों को दिया जाता है. इनका लोन (loan) माफ कर दिया जाता है. दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, राफेल में अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ दिया. कुछ भी हो जाए 526 का 1630 करोड़ में खरीदा जाएगा. युवाओं को मौका नहीं दिया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं चलेगा.

राहुल गांधी ने कहा, सबके साथ न्याय होना चाहिए. पूरा का पूरा काम मोदी और उसके 15 उद्यगपतियों करते हैं. कांग्रेस सबको मिलाकर काम करती है. कांग्रेस पार्टी न्याय देगी. कांग्रेस पार्टी में हर आवाज को सुना जाएगा. उन्होंने कहा, कांग्रेस सच बोलेंगे 72 हजार रुपये देंगे. आपलोगों ने आज देखा कि मोदी ने 45 मिनट रुककर एक घोषणा की. आज उनका चेहरा देखा. उनको समझ आ आई है कि कांग्रेस ने न्याय देने का काम किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हर भाषण में मोदी झूठ बोलते हैं. हमने जो वादे किए थे वो करके दिखाए हैं. आने वाले समय में कांग्रेस आपको जगह देने वाली है. मैं नरेंद्र मोदी की तरह झूठ नहीं बोलता हूं. अब बीजेपी के जाने का टाइम आ गया है, क्योंकि पीएम के चेहरे पर साफ घबराहट दिख रही है. इस बार कांग्रेस गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रही है. अंत में उन्होंने कहा, गरीबी हटाओ न्याय योजना लाओ कांग्रेस को जिताओ.