/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/28/priyanka-gandhi-modi-100.jpg)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद को अति पिछड़ा बताने पर सियासत गरमा गई है. विपक्षी दल के तमाम नेता पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोलने में लग गए हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम लोग आज तक किसी पर निजी टिप्पणी नहीं की है. बहराइच में प्रियंका गांधी ने कहा, 'आज भी मैं उनकी (पीएम मोदी की) जाति को नहीं जानता. विपक्ष और कांग्रेस के नेता केवल विकास से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं. हमने कभी उनके खिलाफ कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की.'
Priyanka Gandhi Vadra, Congress in Bahraich: Even today, I do not know his (PM Modi's) caste. The Opposition and the Congress leaders are only raising issues related to development. We have never made any personal remarks against him. pic.twitter.com/Ia4KB7enka
— ANI UP (@ANINewsUP) 28 अप्रैल 2019
इसे भी पढ़ें: Bharatpur BSP Rally Live: कांग्रेस की वजह से केंद्र में है बीजेपी, राजस्थान में बोलीं मायावती
बता दें कि कन्नौज में एक चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां उनकी जाति को लेकर प्रमाण पत्र बांट रही है, जो खेल उन्होंने कभी खेला नहीं. पीएम मोदी ने कहा कि वह तो छोटी जाति से आते हैं और अति पिछड़े वर्ग में पैदा हुए हैं.
Source : News Nation Bureau