लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में रैलियों को संबोधित करेंगे. पश्चिम बंगाल के बालुरघाट, बिहार के अररिया, उत्तर प्रदेश के एटा और बरेली में लोगों से बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के रामपुर में बीएसपी, एसपी और आरएलडी संयुक्त रैली करेंगे. 12 बजे अखिलेश यादव, मायावती और अजीत सिंह रैली को संबोधित करेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के शिमोगा में रोड शो करेंगे, इसके अलावा वो केरल में दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में सकरी और दुर्ग में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ बिहार के सुपौल में भी राहुल गांधी का कार्यक्रम है. वही, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केरल के वायनाड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. वो अपने भाई के लिए लोगों वोट मांगेंगी. वहीं बीजेपी नेता स्मृति ईरानी वायनाड में रोड शो करेंगी.
आज दिग्विजय सिंह भोपाल सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं शिवपुरी से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पर्चा भरेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद, फर्रूखाबाद व कन्नौज लोकसभाओं में जनसभा को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज झांसी, हमीरपुर, जालौन व रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau