/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019pm-modieee-aligarh-36-5-21.jpg)
पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिला में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. मोदी ने पीएमओ में केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के लिए वोट मांगें. वे उधमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा मोदी मुरादाबाद और अलीगढ़ में दो और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश में भीमराव आंबेडकर की जयंती में शिरकत करेंगे. उधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में तीसरा रोड शो करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर पूर्व राज्य के सिलचर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगी. जनता दल यूनाइटेड आज अपना घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 12 बजे सिखेड़ा फार्म हाउस, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ में अमरोहा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अलीगढ़ में आयोजित विजय संकल्प रैली में उपस्थित रहेंगे. उसके बाद 4 बजे क्रिश्चिन इण्टर कालेज मैदान, मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau