Advertisment

Lok sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 8 सीटों के लिए शुरू हुआ नामांकन

20 व 21 को मार्च को होली तथा 23 को शनिवार और 24 को रविवार का अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं होगा

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Lok sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 8 सीटों के लिए शुरू हुआ नामांकन

lok sabha election 2019 लोकसभा चुनाव (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election 2019) के लिए दूसरे चरण की 8 सीटों के लिए नामांकन आज (मंगलवार) से शुरू हो गया है. इन सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होगा. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा के मुताबिक मंगलवार से नगीना, अमरोहा, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीटों पर नामांकन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने की भविष्यवाणी कहा- BJP पूरे देश में 74 सीटों पर ही सिमट जाएगी

उन्होंने बताया कि 26 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी. 29 मार्च को नाम वापस लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 20 व 21 को मार्च को होली तथा 23 को शनिवार और 24 को रविवार का अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं होगा.

बता दें कि मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, कैराना, मुज्जफरनगर, बिजनौर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर में पहले चरण में चुनाव होंगे. 11 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. इसबार 1.5 करोड़ कुल मतदाता हैं, जिनमे 82.24 लाख पुरुष और 68.39 लाख महिला मतदाता है.

यह भी पढ़ें- माइग्रेन से हैं परेशान, आज ही इन घरेलू नुस्खों से करें उपचार

8 लोकसभा निर्वाचन में कुल 6716 मतदान केंद्र और 16581 मतदेय स्थल हैं. सभी उम्मीदवारों को अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों को समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना होगा. जमानत राशि 25 हज़ार, Sc, st के लिए 12,500 रुपये तय की गई है.

Source : IANS

lok sabha election 2019 in eastern up lok sabha election 2019 lok sabha election 2019 date Lok Sabha Election 2019 In Uttar Pradesh lok sabha election 2019 schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment