चुनाव के महापर्व का काउनडाउन शुरू हो गया है. 5 दिन बाद पहले चरण का चुनाव है. लेकिन इससे पहले हर जगह, चाहे वो चाय की दुकान हो या फिर दोस्तों की महफिल या फैमिली चक्कलस हर जगह यही सवाल अबकी बार किसकी सरकार? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आपके पसंदीदा न्यूज चैनल न्यूज नेशन (News Nation) ने कराया ओपिनियन पोल (Opinion poll). आइए जानते हैं गुजरात के जनता किसकी सरकार बनवाने के लिए सोच रहे हैं. थोड़ी देर में देखें NEWS NATION पर Opinion poll.
Source : News Nation Bureau