लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की चली बैठक, इन सीटों पर फंसा पेंच

लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सपा प्रदेश कार्यालय में बैठक कर रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की चली बैठक, इन सीटों पर फंसा पेंच

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने की तारीख करीब आ रही है, राजनीतिक दलों तेजी से अपने तैयारी पूरी करने में जुटे हैं. लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सपा प्रदेश कार्यालय में बैठक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक चल रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव ने अपर्णा को दिया झटका, चौथी लिस्‍ट में संभल से किसी और को दिया टिकट

सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव बैठक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सपा-बसपा गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर विचार-विमर्श चल रही है. जौनपुर लोकसभा सीट पर बदलाव हो सकता है. इसे लेकर सपा कार्यालय में मुलायम सिंह और अखिलेश यादव चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि अभी जौनपुर सीट बसपा के पास है. जौनपुर सीट बदलने पर बलिया सीट पर भी बदलाव होगा. सपा के कोटे से बसपा को बलिया सीट मिलेगी. इस मौके पर बनारस, जौनपुर और उन्नाव जिलों के पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे.

Source : News Nation Bureau

General Election 2019 Mulayam singh yadev SAPA UP lok sabha election 2019 BJP Lok Sabha Election sp-bsp alliance SP Akhilesh Yadev Lok Sabha Seats in up PM Narendra Modi
      
Advertisment