Lok Sabha Election 2019 : मुख्तार अब्बास नकवी बोले, गठबंधन के गुनाहों की गठरी खुलते-खुलते... हो जाएगी

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) को लेकर नेताओं के बीच बायनबाजी चल रही है.

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) को लेकर नेताओं के बीच बायनबाजी चल रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : मुख्तार अब्बास नकवी बोले, गठबंधन के गुनाहों की गठरी खुलते-खुलते... हो जाएगी

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकली (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) को लेकर नेताओं के बीच बायनबाजी चल रही है. राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के गुनाहों की जो गठरी है इसमें इतनी गाठें हैं कि ये खुलते-खुलते चुनाव भी निपट जाएगा और कांग्रेस भी निपट जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः प्रियंका गांधी और चंद्रशेखर की मुलाकात से बसपा प्रमुख मायावती नाराज, ऐसे दे सकती हैं कांग्रेस को झटका

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, हमने देखा है कि कांग्रेस अभी तक हमसे निपट रही थी अब अपने साथियों को निपटा रही है. जब नीति नहीं है सिर्फ सत्ता की लालच होती है तो इसी तरह का हश्र होता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, प्रियंका जी राहुल जी निपटा किसको रहे हैं सबको दिखाई पड़ रहा है कभी मायावती को निपटाने में लगे है तो कभी अखिलेश को.

यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019 : प्रियंका गांधी और चंद्रशेखर की मुलाकात से यूपी की सियासत में बढ़ी हलचल

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, आगाज जब इतना बुरा तो अंजाम क्या होगा. आज देश नरेंद्र मोदी के साथ है ये विपक्ष भी जनता है. बीजेपी का साफ नियत के साथ गठबंधन है. 2014 में भी नियत और नीति दोनों साफ है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi BJP congress rahul gandhi Lok Sabha Lok Sabha seats lok sabha election 2019 Mukhtar Abbas Naqvi General Election 2019
      
Advertisment