लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) को लेकर नेताओं के बीच बायनबाजी चल रही है. राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के गुनाहों की जो गठरी है इसमें इतनी गाठें हैं कि ये खुलते-खुलते चुनाव भी निपट जाएगा और कांग्रेस भी निपट जाएगी.
यह भी पढ़ें ः प्रियंका गांधी और चंद्रशेखर की मुलाकात से बसपा प्रमुख मायावती नाराज, ऐसे दे सकती हैं कांग्रेस को झटका
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, हमने देखा है कि कांग्रेस अभी तक हमसे निपट रही थी अब अपने साथियों को निपटा रही है. जब नीति नहीं है सिर्फ सत्ता की लालच होती है तो इसी तरह का हश्र होता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, प्रियंका जी राहुल जी निपटा किसको रहे हैं सबको दिखाई पड़ रहा है कभी मायावती को निपटाने में लगे है तो कभी अखिलेश को.
यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019 : प्रियंका गांधी और चंद्रशेखर की मुलाकात से यूपी की सियासत में बढ़ी हलचल
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, आगाज जब इतना बुरा तो अंजाम क्या होगा. आज देश नरेंद्र मोदी के साथ है ये विपक्ष भी जनता है. बीजेपी का साफ नियत के साथ गठबंधन है. 2014 में भी नियत और नीति दोनों साफ है.
Source : News Nation Bureau