logo-image

महाराष्ट्र में MNS को बड़ा झटका, शिवसेना में शामिल होंगे विधायक शरद सोनवाने

एमएनएस के एक मात्र विधायक शरद सोनवाने शिवसेना में शामिल होंगे. शरद सोनवान महाराष्ट्र के जुन्नर विधानसभा से विधायक हैं.

Updated on: 11 Mar 2019, 04:27 PM

नई दिल्ली:

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी हलचले तेज हो गई हैं. महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) को एक बड़ा झटका लगा है. एमएनएस के एक मात्र विधायक शरद सोनवाने शिवसेना में शामिल होंगे. शरद सोनवान महाराष्ट्र के जुन्नर विधानसभा से विधायक हैं. एमएनएस के विधायक शरद सोनवाने आज उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना ज्वाइन करेंगे.

बता दें कि 2014 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस को सिर्फ एक सीट मिली थी. ऐसे में शरद सोनवान का शिवसेना में शामिल होना पार्टी के लिए बड़ा झटका है.

इसे भी पढ़ें: Lok sabha Election 2019: NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

गौरतलब है कि रविवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इस बार सात चरणों में चुनाव होगा. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गया है.पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को , तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई को, छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. वहीं, रिजल्ट की घोषणा 23 मई को किया जाएगा.