प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में तीन चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी बीकानेर, सिकरी और करौली-धौलपुर में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के रेवा और राजस्थान के भरतपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. भरतपुर में राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मंच साझा करेंगे.
वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर में विरोधियों पर निशाना साधते हुए बीएसपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगी.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज झारखंड और उत्तर प्रदेश में चुनावी बैठक में हिस्सा लेंगे. अमित शाह शाम 7 बजे कपूरथला चौराहे पर बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau