/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/04/general-elections-2019loksabha1005-52-5-83-5-62-5-87.jpg)
चुनावी हलचल
पांचवे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद आज से बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां छठे चरण के चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के भदोही, मध्य प्रदेश के सागर और ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम आज हरियाणा के सोनीपत, पानीपत और यमुनगर में है. वहीं हिमाचल प्रदेश के चंबा में वो बीजेपी उम्मीदवार किसान कपूर के लिए वोट मांगेंगे.
और पढ़ें: BJP कैंपेन में शामिल हुए विवेक ऑबेरॉय, कहा-देश के सब चौकीदार, दोबारा भारत को लूटने नहीं देंगे
बीएसपी सुप्रीमो मायावती यूपी में अंबेडकर नगर और प्रतापगढ़ में रैली आज रैली करेंगी. सीएम योगी आदित्यनाथ केराकत में जनसभा को संबोधित करेंगे. जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी वीपी सरोज के लिए वोट मांगेंगे. आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद गोरखपुर में रवि किशन के लिए वोट मांगेंगे.
वहीं, समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव यूपी के सुल्तानपुर, फूलपुर और इलाहाबाद में रैली को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau