लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को खत्म हो गया. पांचवें चरण के लिए बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों का चुनाव प्रचार जारी है. आज यानी मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार और उत्तर प्रदेश में सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी (PM MODI) यूपी के बाराबंकी और बिहार के मुजफ्फरपुर में सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) राजस्थान में 2 रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह भरतपुर और दौसा में बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे.
इसके साथ ही अमित शाह जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी का तिकमगढ़, खुजराहो और दामोह में चुनावी रैली होगी.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) लखनऊ और लखीमपुर खिरी में जनसभा को संबोधित करेंगी.
इधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा धौरहरा में, दूसरी जनसभा सीतापुर में, तीसरी जनसभा अमेठी में होगी. इसके साथ ही वो प्रधानमंत्री की रैली में बहराइच में भी शामिल होंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) 30 अप्रैल को लखनऊ में प्रमोद कृष्णम के लिए रोड शो कर सकती हैं.
Source : News Nation Bureau