लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 10 दिन का वक्त बचा हुआ है. बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार जोर शोर से कर रही है. 1 अप्रैल को पीएम मोदी तेलंगाना और महाराष्ट्र में रैली को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र के वार्धा में रैली करेंगे. वहीं तेलंगाना के राजमुंदरी और सिकंदराबाद में बीजेपी को जिताने के लिए जनता से अपील करेंगे.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं समाजवादी पार्टी के संरक्षण मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से नॉमिनेशन फाइल करेंगे. उनके बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे.
बीजेपी गोरखपुर और आजमगढ़ सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा में दो रैली को संबोधित करेंगे.शाह 1 अप्रैल को ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर होंगे। वह गजपति और नवरंगपुर जिलों में भाजपा के विजय संकल्प समावेश में भाग लेंगे.
Source : News Nation Bureau