चुनाव प्रचार पूरे सबाब पर, जानें आज कौन कहां से जनता को लुभाने की करेगा कोशिश

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में गिनती के दिन बच गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस-बीजेपी समेत तमाम पार्टियों का चुनाव प्रचार पूरे सबाब पर है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
चुनाव प्रचार पूरे सबाब पर, जानें आज कौन कहां से जनता को लुभाने की करेगा कोशिश

चुनावी हलचल LIVE

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में गिनती के दिन बच गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस-बीजेपी समेत तमाम पार्टियों का चुनाव प्रचार पूरे सबाब पर है. पीएम मोदी आज यानी शनिवार को ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कई जगहों पर चुनावी रैली करेंगे.

Advertisment

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कानपुर के छिवली नदी पुल पर महिलाओं के साथ मुलाकत करेगी. चौडगरा, बिंदकी, जोनिहा, सहिली से फतेहपुर शहर के राधानगर, देवीगंज, कलेक्टरगंज में लोगों से फौरी तौर पर मिलेंगी. इसके बाद ज्वाला गंज में डेढ़ से 2 किलोमीटर का रोड करेंगी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. अमित शाह सवेरे सरखेज ओर वैजलपुर में रोड शो करेंगे.इसके बाद रात में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अलमोड़ा, पौड़ी और हल्द्वानी में रैली को संबोधित करेंगे.

बीएसपी अध्यक्ष मायावती रूड़की में और उधम सिंह नगर में सभा को संबोधित करेंगे.

Bjp स्थापना दिवस कार्यक्रम 9.30 बजे से शुरू होगा. बीजेपी ऑफिस में अरुण जेटली समेत अन्य नेता रहेंगे मौजूद.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Election campaign lok sabha election 2019 arun jately priyanka-gandhi amit shah pm modi narendra modi
      
Advertisment