प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. 11.30 बजे वो अमरोहा लोकसभा सीट के लिए गजरौला में जनता को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे सहारनपुर में जनता से वोट मांगेंगे. देहरादून के परेड ग्राउंड में भी उनकी रैली होगी.
उधर, कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी आज गाजियाबाद में रोड शो और रैली को संबोधित करेंगी. 3 बजे उनकी रैली होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी पुणे के छात्रों से भी रूबरू होंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और असम में जनता को साधने की कोशिश करेंगे. आज ही पूनम महाजन मुंबई उत्तरी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
Source : News Nation Bureau