देश में 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव प्रक्रिया तेजी पकड़ चुकी है. वहीं फिल्मी सितारों से लेकर खिलाड़ियों और चर्चित हस्तियों के राजीतिक पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला बरकरार है. इसी क्रम में मशहूर हेयर स्टाइलिशट जावेद हबीब ने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
जावेद ने बीजेपी नेताओं बालासुब्रमण्यन, संजय मयूख और तरुण चुग की उपस्थिति में भगवा पार्टी जॉइन की. उन्होंने बीजेपी जॉइन करने के बाद कहा, 'आज तक मैं बालों का चौकीदार था, आज मैं देश का चौकीदार बन गया हूं.'