कांग्रेस नेता की धमकी पर बोले पीएम मोदी कहा, खुद को मिल रही धमकियों से परेशान नहीं हूं

राजनीतिक पार्टियों की रैलियों और जनसभाओं का दौर तेज हो गया है.

राजनीतिक पार्टियों की रैलियों और जनसभाओं का दौर तेज हो गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
कांग्रेस नेता की धमकी पर बोले पीएम मोदी कहा, खुद को मिल रही धमकियों से परेशान नहीं हूं

पीएम मोदी

देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) को लेकर सरगरमी तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों की रैलियों और जनसभाओं का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर हैं. तमिलनाडु में जजन सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, वह खुद को मिल रही धमकियों और गालियों से परेशान नहीं हैं और वह भारत को मजबूत बनाने के लिए हर जरूरी काम करेंगे. उन्होंने कहा, कि मेरे विरोधियों जिसमें विपक्ष भी शामिल है के विरोध का स्तर रोज का रोज गिरता जा रहा है. उन्होंने कहा, कि उन सभी में एक होड़ है कि कौन कितना अपशब्दों का इस्तेमाल कर सकता है.

Advertisment

कांग्रेस नेता की धमकी पर बोले पीएम मोदी

वहीं प्रधानमंत्री ने अपनी 'हत्या' किए जाने संबंधी कांग्रेस नेता की एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, ''मैं धमकियों और गालियों को लेकर परेशान नहीं हूं. भारत को मजबूत करने के लिए जो कुछ जरूरी है, उसे करूंगा. मोदी ने विपक्ष की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वे लोग न ही राजनीति और स्वार्थी हितों से दिशानिर्देशित हैं और कभी मजबूत भारत या मजबूत सशस्त्र बल नहीं चाहिए.

यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर पर पहली बैठक 14 मार्च को

उन्होंने कहा कि विपक्ष को राष्ट्र को आगे ले जाने की अपनी योजना को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए. उन्होंने विपक्ष के खिलाफ अपने ''महामिलावट तंज को भी दोहराया. मोदी ने यह याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल करते हुए लगभग 50 (राज्य) सरकारों को बर्खास्त कर दिया था. यहां तक द्रमुक भी इसका शिकार बना था. उन्होंने एम. के. स्टालिन नीत पार्टी (द्रमुक) पर प्रहार करते हुए कहा, ''मूल्यों से ऊपर अवसरवादिता हो गई है.

अन्नाद्रमुक के साथ भाजपा का चुनावी गठबंधन होने के बाद मोदी ने तमिलनडु में अपनी प्रथम जनसभा में चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर राज्य के दिवंगत मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन के नाम पर करने की घोषणा की. मोदी ने कहा कि राज्य के सत्तारूढ़ दल की काफी समय से लंबित एक मांग पूरी करते हुए हमने चेन्नई सेंट्रल स्टेशन का नाम महान एमजीआर के नाम पर करने का फैसला किया है.

Source : News Nation Bureau

lok sabha election 2019 BJP General Elections 2019 PM Rally Tamilnadu PM Narendra Modi tamil-nadu
Advertisment