लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में अब केवल 5 दिन शेष है. इसलिए चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में तीन रैलियां करेंगे, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तराखंड में अल्मोड़ा, पौड़ी और हलद्वानी में जनसभा करने जा रहे हैं. उनकी बहन प्रियंका गांधी आज फतेहपुर में रोड शो करेंगी. दूसरी ओर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज अहमदाबाद में रोडशो करेंगे. बीजेपी आज अपना स्थापना दिवस भी मना रही है. आज ही बीजेपी के बागी नेता शत्रुध्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आज नामांकन दाखिल करेंगी. लोकसभा चुनाव के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें www.newsstate.com के साथ .....