New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/16/collagearticle-72.jpg)
राहुल गांधी शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पुलवामा में शहीद मोहनलाल रतूड़ी के परिजनों से भी मिलेंगे और शहीद मेजर विभूति ढोंडियाल के परिजनों से भी राहुल गांधी मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी नेता बीसी खंडुरी के बेटे मनीष खंडुरी राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि बीजेपी नेताओं ने बीसी खंडुरी और उनके बेटे को मनाने की तमाम कोशिशें की हैं, लेकिन इसका कोई फल निकलता नहीं दिख रहा है. पार्टी के कई नेताओं ने तो बीसी खंडुरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की है.
Source : News Nation Bureau
BSP
rahul gandhi
mayawati
General Election 2019
lok sabha election 2019
BJP
AAP
RJD
congress
SP
PM Narendra Modi
Akhilesh Yadav
arvind kejriwal
tmc