राहुल गांधी शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पुलवामा में शहीद मोहनलाल रतूड़ी के परिजनों से भी मिलेंगे और शहीद मेजर विभूति ढोंडियाल के परिजनों से भी राहुल गांधी मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी नेता बीसी खंडुरी के बेटे मनीष खंडुरी राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि बीजेपी नेताओं ने बीसी खंडुरी और उनके बेटे को मनाने की तमाम कोशिशें की हैं, लेकिन इसका कोई फल निकलता नहीं दिख रहा है. पार्टी के कई नेताओं ने तो बीसी खंडुरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की है.
Source : News Nation Bureau