/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/20/31-NChandrababuNaidu-5-15.jpg)
सीएम चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर पार्टियों में जोड़तोड़ की राजनीति चल रही है. लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में तेदेपा को झटका देते हुए पार्टी के पोलित व्यूरो के सदस्य एवं पूर्व सासंद नमा नागेश्वर राव ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ें ः Loksabha election2019: कांग्रेस ने डॉली शर्मा को गाजियाबाद संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया
राव ने तेदेपा प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को लिखे गए एक पत्र में कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि तेलंगाना में पार्टी का अस्तित्व उनके एवं तेदेपा के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद सवाल बन गया है. यह पत्र मीडिया के साथ भी साझा किया गया है. राव खम्मम से सांसद रह चुके हैं.
Source : PTI