Loksabha Election2019: 19 मई को इन राज्यों में सातवें चरण के चुनाव, जानें अहम तारीखें

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा (Lok Sabha Election 2019 Date) कर दी है. इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Loksabha Election2019: 19 मई को इन राज्यों में सातवें चरण के चुनाव, जानें अहम तारीखें

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा (Lok Sabha Election 2019 Date) कर दी है. इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे. सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इस दिन 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी. बिहार, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश में वोट डाले जाएंगे. आइए जानते हैं सातवें चरण की महत्वपूर्ण तारीखें-

Advertisment

सातवें चरण की अधिसूचना 22 अप्रैल को होगी जारी
-22 अप्रैल, 2019 : दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन शुरू हो जाएंगे
-29 अप्रैल, 2019 : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
-30 अप्रैल, 2019 : नामांकन पत्रों की जांच होगी
-2 मई, 2019 : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
-19 मई, 2019 : मतदान

इसे भी पढ़ें: NN Opinion poll: अबकी बार किसकी सरकार? चुनाव से पहले जानें देश का मूड

19 मई को बिहार 8 सीटें, उत्तर प्रदेश-13 सीटें, पंजाब-13 सीटें, चंडीगढ़-1सीटें, पश्चिम बंगाल-9 सीटें, हिमाचल-4 सीटें, झारखंड -3 सीटें, मध्यप्रदेश- 8 सीटों पर मतदान होगा. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. त्योहारों और बोर्ड एग्जाम का भी ध्यान रखा गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम चुनाव के लिए काफी पहले से ही तैयारी कर रहे थे. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव आयुक्त से बात की. उन्हें तैयारी करने के लिए कह दिया गया था. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी जांची गई है. इस बार 90 करोड़ मतदाता अपने ताकत का इस्तेमाल करते हुए नई सरकार बनाएंगे.

Source : News Nation Bureau

7th Phase Election important date of election lok sabha election 2019 schedule LS polls 2019 schedule Polling Counting date Result election date Lok Sabha elections 2019 LS polls Schedule 2019
      
Advertisment