दिल्‍ली समेत इन 22 राज्‍यों में एक चरण में मतदान, जानें कहां किस दिन होगी Voting

दिल्‍ली, हरियाणा, उत्‍तराखंड समेत 22 राज्‍यों में एक फेज में मतदान होगा जबकि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सभी सात चरणों में वोटिंग होगी

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
दिल्‍ली समेत इन 22 राज्‍यों में एक चरण में मतदान, जानें कहां किस दिन होगी Voting

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) की तारीखों (Election 2019 Schedule) का ऐलान हो गया है. इस बार सात चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को , तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई को, छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. वहीं, रिजल्ट की घोषणा 23 मई को किया जाएगा. 22 राज्‍यों में केवल एक चरण में चुनाव होगा. आइए जानें कि आपके शहर में कब डाले जाएंगे वोट...

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे लोकसभा चुनाव, जानें चुनावी प्रक्रिया की A to Z जानकारी

पहला चरण

पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को

  • 18 मार्च को अधिसूचना जारी होगी
  • 25 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे
  • 26 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच होगी
  • 28 मार्च तक उम्‍मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.

11 अप्रैल: आंध्र प्रदेश में 25, अरुणाचल प्रदेश में 2, मेघालय में 2, मिजोरम में 1, नगालैंड में 1, सिक्किम में 1, लक्षद्वीप में 1, तेलंगाना में 17> उत्तराखंंड में 5, अंडमाण-निकोबार में 1 सीट पर चुनाव होंगे.

दूसरा चरण

  • दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा
  • 19 मार्च को अधिसूचना जारी होगी
  • 26 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे
  • 27 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच होगी
  • 29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे

18 अप्रैल: तमिलनाडु की 39 और पुड्डुचेरी की 1 सीट पर होगा चुनाव

तीसरा चरण

  • इस चरण में मतदान 23 अप्रैल को होगा
  • 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी
  • 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल हो सकेंगे
  • 5 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी
  • 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे

23 अप्रैलः दादरा-नगर हेवली में 1, दमन-दीव में 1, गोवा में 2, गुजरात में 26, केरल में 20 सीटों पर

चौथा चरण

  • मतदान 29 अप्रैल को होगा
  • 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी
  • 9 अप्रैल को नामांकन दाखिल किए जाएंगे
  • 10 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी
  • 12 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे

पांचवां चरण

  • पांचवें चरण के लिए मतदान 6 मई को होगा
  • 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी
  • 18 अप्रैल तक नामांकन भरे जा सकेंगे
  • 20 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी
  • 22 अप्रैल तक प्रत्‍याशी नाम वापस ले सकेंगे

छठा चरण

  • इस चरण में 12 मई को मतदान होगा
  • 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी
  • 23 अप्रैल तक नाम दाखिल किए जा सकेंगे
  • 24 अप्रैल तक नामांकन की जांच होगी
  • 26 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे

12 मईः हरियाणा में 10, दिल्ली में 7 सीटों पर

सातवां चरण

  • इस अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा
  • 22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी
  • 29 अप्रैल तक नामांकन भरे जा सकेंगे
  • 30 अप्रैल तक नामांकन की जांच होगी
  • 2 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

19 मईः हिमाचल में  4, पंजाब में 13, चंडीगढ़ में 1 सीट पर डाले जाएंगे वोट

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

lok sabha election 2019 dates in up district wise lok sabha election 2019 date in maharashtra lok sabha election lok sabha election 2019 date in bihar lok sabha election 2019 date in delhi lok sabha election 2019 Lok Sabha Election 2019 Schedule Date
      
Advertisment