logo-image

Lok Sabha Election 2019 : कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, इन दिग्गज नेताओं का नहीं है नाम

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर रही हैं.

Updated on: 17 Mar 2019, 10:26 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर रही हैं. इसके तहत ही कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में चार राज्यों की 27 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इनमें सात सीटें उत्तर प्रदेश की हैं. तिरुवनंतपुरम से एक बार पिर शशि थरूर को मैदान पर उतारा गया है तो वहीं कई दिग्गज नेताओं का नाम लिस्ट में नहीं है.

यह भी पढ़ें ः चुनावी हलचल LIVE: प्रियंका गांधी आज यूपी का करेंगी दौरा, पार्टी कार्यालय में बनाएंगी चुनावी रणनीति

इस लिस्ट में कांग्रेस ने पश्चिम यूपी की महत्वपूर्ण सीटों पर भी नाम तय कर दिए हैं, जहां पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से डॉ. अरविंद सिंह चौहान, मेरठ से डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, बिजनौर से इंदिरा भाटी को टिकट दिया है. जबकि अलीगढ़ से चौधरी बिरेंद्र सिंह, घोसी सीट से बालकृष्ण चौहान और हमीरपुर से प्रीतम लोधी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें ः NDA को घेरने के लिए बिहार के बाद अब झारखंड में महागठबंधन का ऐलान

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ कांग्रेस ने केरल के 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का नाम भी शामिल है. उन्हें एक बार फिर तिरुवनंतपुरम से प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता पीसी चाको को थिरुसर से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. चाको ने इस सीट से 2009 में चुनाव जीता था. फिलहाल, यहां से टीएन प्रतापन को टिकट दिया गया है. दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस को एर्नाकुलम से टिकट नहीं मिला है. वो यहां 2014 में जीते थे.

यूपी की इन लोकसभा सीटों से ये हैं प्रत्याशी

कैराना - हरेंद्र मलिक
बिजनौर - इंदिरा भाटी
मेरठ - ओम प्रकाश शर्मा
गौतमबुद्धनगर - अरविंद सिंह चौहान
अलीगढ़ - ब्रिजेंद्र सिंह
हमीरपुर - प्रीतम लोढ़ी
घोसी - बालकृष्ण चौहान
अंडमान निकोबार- कुलदीप राय शर्मा

अरुणाचल प्रदेश की इन लोकसभा सीटों से ये हैं प्रत्याशी

अरुणाचल पश्चिम - नबाम तुकी
अरुणाचल पूर्व - जेम्स वांगलेट

छत्तीसगढ़ की इन लोकसभा सीटों से ये हैं प्रत्याशी

सुरगुआ - खेलसाई सिंह
रायगढ़ - लालजीत सिंह
जांगीर - रवि भारद्वाज
बस्तर - दीपक बैज
कांकेर - बिरेश ठाकुर

केरल की इन लोकसभा सीटों से ये हैं प्रत्याशी

कसारागोड़ - राजमोहन उन्नीथन
कन्नूर - के. सुधारकरण
कोझिकोड़ - एमके राघवन
पलक्कड़ - वीके श्रीकांतन
अलाथूर - रेम्या हरिदास
थ्रिसूर - टीएन प्रतापन
चलाकुड़ी - बेनी बहानन
एर्नाकुलम - हिबि एडन
इडुक्की - डीन कुरियाकोस
मवेलीकर्रा - कोडिकुनील सुरेश
पथानमथिट्टा - एंटो एंटोनी
त्रिवनंतपुरम - शशि थरूर